देवभूमि में पलायन की पीड़ा को दर्शाता ‘खुद’ गीत हो रहा वायरल, आप भी देखें

0
देवभूमि में पलायन की पीड़ा को दर्शाता 'खुद' गीत हो रहा वायरल, आप भी देखें

आज हमारा उत्तराखंड कितना भी विकसित क्यों ना हो गया हो लेकिन शहर से दूर पहाड़ों में रह रहे लोगों की दुर्दशा तस की मस बनी हुई है, आज भी पहाड़, पलायन, नारी समस्या, बुजुर्गों का दर्द, रोजगार जैसी कई समस्याओं से जूझ रहा है, पहाड़ के इस दर्द को उत्तराखंड के दो भाईयों ने अपने गीत KHUD के माध्यम से उजागर करने की कोशिश की है, जिसे हर कोई सराहा रहा है. 

यह भी पढ़ें: ‘काँच चूड़ी छम छम’ गीत का वीडियो हुआ रिलीज, श्रद्धा की खूबसूरती का चला जादू

उत्तराखँड के गठन के बाद यहां की जनता ने कई सीएम चेहरे देखे, लेकिन पलायन की समस्या का सुख उन्हें किसी के भी कार्यकाल में नहीं मिल पाया, आज भी उत्तराखंड में पलायन एक बड़ी समस्या बनी हुई है, आये दिन कई उत्तराखंडी गायक पलायन पर गीत गाते रहते हैं, और इस बार उत्तराखंड के दो भाइयों ने पलायन को मध्य देखते हुए गीत लिखा है, गीत का नाम ‘खुद’ है, जिसमें पहाड़ों की बरसों पुरानी समस्या को सबके सामने बखूबी रखा.

यह भी पढ़ें: फौजी की चाहत में साक्षी ने ठुकराया पटवारी का रिश्ता, गीत हो रहा वायरल

उत्तराखंड के मशहूर रैपर सूरज त्राटक और उदय सिंह रावत इन दोनों भाईयों के लिखे इस गीत की दर्शक खूब सराहना कर रहे हैं, जिसे म्यूजिक R Nade ने दिया है मिक्सिंग मास्टरिंग का कार्य Zurxes ने संभाला, सिनेमेटोग्राफी वर्क Ankit Rawat & Rohit Sharma द्वारा की गई है.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की इस क्यूट लड़की की मासूमियत भरी आवाज ने लूटा लाखों दर्शकों का दिल…..

आपने उत्तराखंड के अधिकतर कई पलायन गीतों में सुना होगा की लोग शहर में रह रहे लोगों को गांव की तरफ आने की बात कहते हैं, लेकिन इस गीत में आपको इसकी दूसरी साइड देखने को मिलेगी, किस तरह खुद गांव के लोग भी सुविधाएं ना होने से परेशान होकर शहरों की ओर आना चाहते हैं, एक सच्चाई यह भी है की शहर के लोग गांव आना तो चाहते पर वहां सुविधाएं ना होने के कारण उन्हें अपने कदमों को रोकना पकड़ता है, इस गीत में रोते पहाड़, गांव की  निराशा जनक तस्वीर आपको देखने को मिलेगी, दर्शक लगातार सूरज और उदय की जमकर तारीफ कर रहे हैं, यूट्यूब पर उनके इस गीत को अच्छे खासे व्यूस मिल रहे हैं.

यहां देखें पूरा वीडियों

हिलीवुड न्यूज़ पर उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की ख़बरें देखिए हमारे यूट्यूब चैनल पर भी।

Exit mobile version