देवों की देवभूमि में ‘कौरव पांडव गाथा’ गीत लगातार हासिल कर रहा लोकप्रियता, आप भी सुने

0
100

यह भी पढ़ें: इस दिन बंद होंगे विश्व प्रसिद्ध यमुनोत्री धाम के कपाट, तय हुई तिथि

बता दें, आप में से कई लोग इस कथा से विदित होंगे लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें इसके बारे में ज्ञान तक नहीं,महाभारत जैसा महायुद्ध उस युग में हुआ जब साक्षात् श्री कृष्ण इस धरती पर उपस्थित थे ऐसा नहीं है श्री हरि ने युद्ध रोकने का प्रयास न किया हो लेकिन कहते हैं न विनाश काले विपरीत बुद्धि ,दुराचारी दुर्योधन श्री कृष्ण को ही बंधी बनाने चला था, अंततः युद्ध हुआ और कौरव वंश का विनाश हो गया l लेकिन यह विनाश इतने सरल शब्दों में नहीं हुआ था, इसके पीछे पांडवों ने सालों तक दुःख भोगे और कौरवों के अत्याचार सहे। जिन्हें संगीत के शब्दों में रचना बेहद ही कठिन है। लेकिन इस सच्चाई की लड़ाई को जौनसारी गायक SUNNY DAYAL ने बेहद ही शनादर तरीके से गाया है, जिसकी प्रशंशा चौतरफा देखने को मिल रही है।
बता दें, इस जगार को PURNA FILMS  यूट्यूब चैनल के बैनर तले दर्शकों के बीच जारी किया गया है, जिसको  SUNNY DAYALकी बेहतरीन आवाज के साथ Pankaj Bharti के संगीत के जादू से सजाया गया है l व जागार को Ram Chamoli के द्वारा प्रोडूयस किया गया है l प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी हुए  गीत (जागर) को Ram Kaushal ने एडिट किया है।
यहां सुने –

उत्तराखंड फिल्म जगत की ताजातरीन जानकारी देखिए हिलीवुड प्राइम टाइम पर