पहाड़ की याद दिलाता यहा गीत जो हर प्रवासी को लौटने पर कर रहा मजबूर

0
211
पहाड़ की याद दिलाता यहा गीत जो हर प्रवासी को लौटने पर कर रहा मजबूर

भारत के उत्तर में स्थित उत्तराखंड अपने प्रमुख हिल स्टेशन के कारण विश्वभर में प्रसिद्ध है, बर्फ से ढके यहां के ऊंचे ऊंचे पहाड़, खूबसूरत झील ,देवदार के पेड़ों से भरे घने जंगल और नदियां यंहा के वातावरण को मंत्रमुग्ध कर देते हैं, यही कारण है कि पहाड़वासी जहां भी चला जाए वो अपने पहाड़ को नहीं भोल पाता, इसी वास्तविकता को दर्शता नया पहाड़ी गीत रिलीज हुआ है, जो हर प्रवासी को पहाड़ आने पर मजबूर कर रहा है.

यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा अंग्रेज की वायरल गर्ल का नया वीडियो आया सामने, एक बार फिर जीत ले गई दिल

Bhana Music के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल इस गाने को दर्शकों के बीच पेश किया गया है, जिसका शीर्षक Pahadon Paani रखा गया है, उत्तराखंड की सुदंरता को दर्शता यह गीत है, जिसमें आपको देखने को मिलेगा की किस तरह पहाड़ से रोजगार के लिए निकले लोग अपने पहाड़ को कितना याद करते हैं, वाकई उत्तराखंड की खूबसूरत का कोई तोड़ नहीं यहां का वो शुद्ध पानी, हरा भरा परियावण जिसे लोग बाहर जाकर बेहद याद करते हैं, जिसकी झलक आपको इस पूरे गीत में देखने को मिलेगी, जिसे आप लोगों के बीच नताशा शाह और Gambheer Chauhan द्वारा दिखाया गया है.

यह भी पढ़ें: रिलीज होते ही खूब लोकप्रियता बटोर रहा यह पहाड़ी गीत, चौंका रहा व्यूज आंकड़ा

इस गीत में खूबसूरत लेखनी के साथ गायिकी Krishna Kotwal ने की है, जिसे विक्की जुयाल के संगीत ने बेहतरीन रंग रूप दिया है, शिव कुमार की डायरेक्शन में इस गीत को तैयार किया गया है, गोविंद चमोली ने इसका फिल्मांकन का कार्य संभाला तो वहीं संपादन नवी बर्थवाल द्वारा किया गया है, वीडियो में अदाकारी से सभी का दिल जीतने वाले दिंगबर चौहान ने इस गीत में प्रोडक्शन का भी कार्यभार देखा है, क्योंकि गीत पहाड़ की खूबसूरती को दर्शता है, तो फिर लोगों का बेशूमार प्यार तो बनता ही है, जो इसे बखूबी मिल भी रहा है, जिसके चलते कम समय में इस गीत ने व्यूज का अच्छा आंकड़ा पार कर लिया है.

यहां सुने पूरा गीत:

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।