उत्तराखंड की संस्कृति को पहचान बतलाता गीत बना दर्शकों की पहली पसंद, रातों रातों हुआ हिट

0

Sagar Krishna Production के बैनर तले रिलीज हुआ गीतUttarakhand Ki Pahchan गीत हजारों श्रोताओं की पसंद बनता जा रहा है, इस गीत में अवतार गुसांई (Avtar Gusai ) के साथ युवा गायिका kanchan bhnadari कंचन भंडारी ने स्वर दिए हैं,और अब दर्शकों के बीच गीत के साथ संगीत की जमकर ताऱीफ हो रही है l 

यह भी पढ़े : जारी होते ही बटोरे जा रहा है वाहवाही, गायकी बनी आकर्षण का केंद्र

जी हां उत्तराखंडी गायक अवतार गुसांई Avtar Gosai के साथ युवा गायिका कंचन भंडारी kanchan bhnadari की जुगलबंदी में ‘Uttarakhand Ki Pahcha’ गीत दर्शकों की पसंद बनता जा रहा है,  इस गीत के माध्यम से उत्तराखंड में हो रहे पलायन और अपनी संस्कृति परंपरा को बचाए रखने के साथ उत्तराखंड की अमूल्य संस्कृति पहचान का संदेश दिया गया है, पहाड़ों से हर कोई सुख सुविधाओं के लिए पलायन कर रहा है, साथ ही अपनी परंपरा एवं संस्कृति के बजाय आज का युवा पश्चिमी संस्कृति को अपना रहा है. इसके अलावा अपनी बोली,भाषा बोलने में भी कई लोगों को शर्म महसूस होती है, जो अपनी परंपरा से दूर होना दर्शाता है इन सभी बिंदुओं को इस गीत के शब्दों में पिरोया गया है l जो कि रिलीज होते ही रातों रात सुर्ख़ियों में आ गया है वजह गीत के शानदार शब्द रहें है l सुर्ख़ियों में आए इस गीत को बीते दिन ही Sagar Krishna Production यूट्यूब चैनल के बैनर तले जारी किया गया है l

यह भी पढ़े : आधी रात को सांड की सवारी करना पड़ गया भारी, नौकरी भी गई देखिए VIDEO

इस गीत को Virendra Panwar वीरेन्द  सिंह पंवार ने म्यूजिक दिया है, Virendra Panwar उत्तराखंड के जाने-माने म्यूजिक डारेक्टर में गिने जाते हैं, उन्होंने इससे पहले भी कई उत्तराखंडी गीतों में म्यूजिक दिया है,जिसमें दर्शक खूब झूमते हैं, साथ ही बता दें कि इस गीत को प्रमोशनल वीडियो फार्मेट में जारी किया है. वीडियो में अवतार और कंचन गीत का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं साथ ही उत्तराखंड की संस्कृति, बोली एवं वेशभूषा का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं l

यहां सुने गीत –

 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

 

 

Exit mobile version