31 मिलियन व्यूज के साथ सुपरहिट हुआ ‘अब लगलू मंडाण’ गीत, नहीं खत्म हो रहा क्रेज

0
216
31 मिलियन व्यूज के साथ सुपरहिट हुआ 'अब लगलू मंडाण' गीत, नहीं खत्म हो रहा क्रेज

अक्सर कई गढ़वाली गाने इंटरनेट पर खूब ट्रेंड होते हैं, और ये गाने अक्सर रिकॉर्ड तोड़ व्यूज के चलते भी चर्चा का विषय बने रहते हैं, उन्हीं में से एक नाम Ruhaan Bhardwaj और Karishma Shah की आवाज मे आया गीत ‘अब लगलू मंडाण’ का नाम भी शुमार है, 2019 में रिलीज हुआ यह गीत आज भी सभी की जुबां पर राज कर रहा है.

यह भी पढ़ें: जारी हुआ मंजू सुन्द्रियाल का नया गीत ‘दरोल्या स्वामी’, सुनकर झूम उठे लोग

रूहान भारद्वाज और करिश्मा शाह के ‘अब लगलू मंडाण’ को साल 2019 में Ruhaan Bhardwaj के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया था, जो कि रिलीज होते ही हिट भी साबित हुआ था, और मजे की बात देखिए रिलीजिंग के 4 साल बाद भी इस गीत ने लोगों के बीच अपनी लोकप्रियता तस की मस बनाई हुई है.

यह भी पढ़ें: अनिता पंवार के नए गीत का टीजर हुआ आउट, आवाज सुन फैंस बोले अब जमेगी महफ़िल 

जबरदस्त डीजे पैटर्न पर तैयार यह गीत आज भी उत्तराखंड के हर शुभ कार्यक्रमों की रौनक अपने नाम कर जाता है, गीत को अब तक 31 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं, लगातार वीडियो को मिल रहे झमाझम लाइक और कमेंट्स से आप इस गीत की लोग पॉपुलेरिटी का अंदाजा लगा सकते हैं, गीत में रूहान ने स्वर देने के साथ ही झूमा देने वाले संगीत से इसकी खूबसूरती को बढ़ाया, वहीं गीत के वीडियो मे भी रूहान-करिश्मा ने दर्शकों को आकर्षित किया, क्योंकि इन दिनों इंस्टा रील्स का क्रेज जमकर देखने को मिलता है, जहां से इस गीत ने भी अच्छी खासी लाइमलाइट बटोरी थी, हर दूसरी वीडियो पर हर उम्र क लोग इस गीत पर थिरकते नजर आए, लोगों के इसी प्यार के कारण ये गीत समय समय पर वायरल होता है.

यहां देखें पूरा म्यूजिक वीडियो

हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ