‘आँखी तेरि सनकौन्दिना’ गीत ने लुभाया दर्शकों का दिल, जमकर हो रही तारीफ

0
122
आँखी तेरि सनकौन्दिना गीत ने लुभाया दर्शकों का दिल, जमकर हो रही तारीफ

रतन सत्यार्थी की आवाज मे रिलीज हुआ आँखी तेरी सनकौन्दिना गीत,  Sarang Films से  आया ये खूबसूरत गीत दर्शकों को खूब भा रहा है, चलिए आगे जानते हैं आखिर क्या है इस गीत में खास.

यह भी पढ़ें: पन्नू गुसाईं को आई पधानों की नौनी पसंद, जानिए क्या पूरी होगी इनकी लव स्टोरी

उत्तराखंडी गायक रतन सत्यार्थी की आवाज मे नया गीत ‘आँखी तेरि सनकौन्दिना‘ रिलीज हो गया है, गीत को Sarang Films के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है, जितने खूबसूरत इस गीत के लिरिक्स उससे ज्यादा इसका संगीत है जिसने हर किसी को रिझाने की अच्छी कोशिश की है, बता दें कि Ratan satyarthi के गाए इस गीत को Amit V Kapoor ने अपने संगीत से पूरा किया है.

यह भी पढ़ें: गढ़वाली गीत Bol Man Mohini का बढ़ा क्रेज, हर किसी की बन रहा पसंद

वहीं बात करें इसके वीडियो की तो इसमे आपको Bablu Negi और Kavita Kathayat मुख्य किरदार मे नजर आएंगे, दोनों ने अपने किरदारों को बखूबी निभाया ही इसी के साथ दोनों के एक्ट ने दर्शकों को पूरा वीडियो आखिरी तक देखने पर मजबूर भी किया, उत्तराखंड संगीत मे डीजे गीत एक तरफ और ऐसे गीत एक तरफ हैं जो आपको एक प्यारे से एहसास को महसूस करवाते हैं, जो तुरंत लोगों के दिलों पर राज कर जाते हैं, और उन्हीं मे से एक नाम इस गीत का भी है जिसका फिल्मांकन Dhirendra Bisht ने किया है, अरविंद नेगी ने इस गीत को डायरेक्ट किया है, प्रोड्यूस सतेंद्र बुटोला द्वारा किया गया है, इंडस्ट्री में हर दिन कई गीत रिलीज होते हैं, उन सबके बीच खुद को यूनिक दर्शना अपने आप मे किसी कंपीटिशन से कम नहीं है, ऐसे मे इस गीत का दर्शकों की जुंबा पर चढ़ना ही बहुत बड़ी बात है.

नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर आप भी गीत का आनंद ले सकते हैं:

हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ