हिमाद्री फिल्म(Himadri Films) के बैनर तले रिलीज हुआ गढ़वाली गीत पहाड़ी बाँद (PAHADI BAAND) इस गीत में स्वार दिए है माया उपाध्याय ने( Maya Uapdhyay) जिनकी आवाज को श्रोता काफी पसंद कर रहे हैं, दर्शकों ने इनके इस गीत को यूट्यूब में भी काफी व्यूज दिला कर सराहा है.
यह भी देखें: घाघरी गीत बन रहा है दर्शकों की पंसद, विनोद बगियाल की आवाज का चला जादू
उत्तराखंडी गायिका मा या उपाध्याय की आवाज में पहाड़ी बाँद गीत रिलीज हुआ है, जिसे हिमाद्री फिल्म बैनर के तले रिलीज किया गया है, और इसे लिरिक्स संतोष गौड़(Santosh Gaur) ने दिए हैं, और म्यूजिक एवं रिकॉर्ट सागर शर्मा( Sagar Sharma)द्वारा किया गया है, पूरे टीम द्वारा गीत को बेहद खूबसूरती से दर्शाया गया है. बता दें कि इस गीत को नवनीश रुहेला ने डायरेक्ट किया है,नीलिमा मिश्रा एवं प्रकाश मिश्रा ने प्रोड्यूस किया है.
यह भी देखें: काजल कु टिक्कू वीडियो बन रहा है लाखों दर्शकों की पसंद,जानिए क्या है खास।
इस वीडियो में रुचि रावत और कमल बोहरा मुख्य भूमिका में नजर आए, जिनके अभिनय को काफी पसंद किया जा रहा है, इस गीत में पहाड़ी बाँद के नखरे को बताया गया है, बात करें वीडियो की मुख्य अभिनेत्री रुचि रावत की तो रुचि ने बहुत कम वक्त में उत्तराखंड संगीत जगत में अपना नाम बनाया है, दर्शक उनके हर वीडियो को प्यार देतें है, और अब इस गीत में भी रुचि रावत और कमल बोहरा की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है.
यह भी देखें: छुमा हे बना लाखों श्रोताओं की पसंद,गायिकी की जमकर तारीफ की।
बता दें कि इस गीत को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं, इस गीत ने यूट्यूब में 1 लाख से अधिक व्यूज का आकांड़ा पार कर लिया है, दर्शकों द्वारा माया उपाध्याय के हर गीत को प्यार मिलाता, माया के गीत रधुली,छोरी लछिमा जैंसे कई गीतों को बेहद पसंद किया जाता है.
यह भी देखें: तेरी छाप वीडियो ने दर्शकों के दिलों पर छोड़ी छाप,देखें वीडियो।
यह गीत देखने के लिए यहां क्लिट करें: