उत्तराखंड में चला लघु फिल्म दादी का जादू, फिल्म देख छलका दर्शकों का दर्द

0
333
उत्तराखंड में चला लघु फिल्म दादी का जादू, फिल्म देख छलका दर्शकों का दर्द

उत्‍तराखंड के विशेषकर पहाड़ की संस्कृति‍, यहां के लोग की समस्‍या, पलायन, खानपान और बुजुर्गों के दर्द को दर्शाती गढ़वाली शार्ट फिल्‍म दादी हाल ही में रिलीज हुई है जिसको देख दर्शकों के दिल भर आया है l इस लघु फ़िल्म को  Garhwal flavour के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है l 

यह भी पढ़े : रुद्रप्रयाग : गले में फंसा कीस रिपोर्ट में निकला कोरोना! टीम मंगतू की शार्ट फिल्म रिलीज़।

आपको बता दें की यह फिल्म दादी-पोते के गहरे प्यार पर आधारित है l की किस तरह दादा दादी के स्वस्थ रिश्ता अपने नाती पोतों के साथ रखते है और ये पलायन की मार किस तरह से दादा दादी के प्रेम के बीच अर्चन बना हुआ है कुछ ऐसा ही फिल्म में देखने को मिला है l दादा-दादी अपने पोता-पोती के साथ बहुत ही विशेष बंधन को साझा करते हैं। वे एक-दूसरे से मिलकर और एक दूसरे का साथ पाकर बहुत आनंदित महसूस करते हैं। कुछ परिवारों में यह बंधन माता-पिता और बच्चे के संबंध से भी काफी मजबूत होता है। अपने बच्चों के प्रति दादा-दादी का प्यार और स्नेह वाकई बेहद बेमिसाल होता है।

यह भी पढ़े : देखिए गढ़वाली शार्ट फिल्म पतिव्रता सावित्री की लोकगाथा ! कथा सत्यवान और सावित्री के प्रेम की !

इस फिल्म बताया गया है की किस तरह दादी अपने पोते का लालन पालन करती है लेकिन अब वे अलग परिवार बसाने की बढ़ती प्रणाली की प्रवृत्ति के कारण एक-दूसरे से दूर हो गए हैं। जहाँ तक माता-पिता की बात है तो वे कई निजी और व्यावसायिक प्रतिबद्धताओं के कारण अपने बच्चों को दादा-दादी के पास ले जाने का पर्याप्त समय नहीं बचा पाते l इस फिल्म में भी इसी बात को दिखाने की कोशिश की गई है और फिल्म में दिखाए गए सभी सीन वास्तविकता को दर्शाते है की किस तरह एक दादी को उनके पोते से दूर होना पड़ता है और अपने अंत समय में अकेले रहना पड़ता है l

यह भी पढ़े : जातिवाद पर आधारित कन्यादान गढ़वाली फिल्म का ट्रेलर ऑनलाइन रिलीज़

वही बात करें अब फिल्म दिए गए सहयोग की तो इस फिल्म को Direct  Sunil Negi के द्वारा किया गया है  जबकि इस फिल्म को  Produced  Rahul negi के द्वारा किया गया है l साथ ही फिल्म में शानदार संगीत Kishan Mahipal के द्वारा दिया गया है l वही मुख्य भूमिका में Shakhumbari Devi,  Monika sajwan व  Rahul Negi रहें है  l जिन्होंने अपने शानदार अभिनय के बलबूते इस फिल्म को और भी बेहतरीन बनाया है l

यहां देखें फिल्म 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।