देहरादून में सूर्यपाल श्रीवाण के नए वीडियो गीत पिंक प्लाजो की शूटिंग पूरी,दर्शकों को रिलीज़ का इन्तजार !

1
3442
the-shooting-of-the-new-video-song-pink-plazo-of-suryapal-shirwan-in-dehradun-is-completed-audience-now-awaiting-for-the-release

देहरादून में बीते दिनों गढ़वाली वीडियो गीत पिंक प्लाजो की शूटिंग सम्पन हुई,इस गीत को सूर्यपाल श्रीवाण ने आवाज दी है साथ ही राज टाइगर इसमें रैप का तड़का लगाते नजर आएंगे।इसकी शूटिंग शहर के प्रतिष्ठित स्थानों पर की गई है।

surya r creation के बैनर तले बन रहे पिंक प्लाजो गढ़वाली वीडियो गीत की शूटिंग देहरादून शहर में हुई,इस गीत में सूर्यपाल श्रीवाण  के साथ अनिशा रांगड़ ने आवाज दी है,साथ ही रैप से एक मुकाम हासिल कर चुके राज टाइगर इसमें पहाड़ी रैप करते नजर आएंगे,शैलेन्द शैलू ने इस गीत को संगीत दिया है,वीडियो का फिल्मांकन युवी नेगी युद्धवीर कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण करेंगे उत्तराखंड के देवी देवताओं को जाग्रत, माहेश्वरी जागर जल्द होगा रिलीज़ !

वीडियो में प्राची पंवार के साथ सुनील गरवाण मुख्य भूमिका में नजर आएंगे,साथ ही सीमा भंडारी उत्तराखंड संगीत जगत की बेहतरीन टीम वीडियो निर्माण में लगी है जिससे दर्शको की कई उम्मीदें जुडी हैं,पिंक प्लाजो वीडियो का निर्देशन अजय भारती कर रहे हैं और इसे कोरियोग्राफ सीमा भारती कर रही हैं।

the-shooting-of-the-new-video-song-pink-plazo-of-suryapal-shirwan-in-dehradun-is-completed-audience-now-awaiting-for-the-release

यह भी पढ़ें : राज टाइगर ने मचाई उत्तराखंड संगीत जगत में हलचल। इन दिनों लाली बौ गीत भी चर्चाओं में !

प्राची पंवार(कमली) ने बाल कलाकार के रूप में ही काफी प्रसिद्धि पा ली थी और घर घर में कमली से पहचानी जाने लगी और अब कई वीडियो में प्राची मुख्य भूमिका निभा रही हैं,और इस वीडियो में भी अपने हुनर का परिचय दर्शकों को करवाने के लिए तैयार हैं,पिंक प्लाजो शूट की खास बात ये रही कि इसका फिल्मांकन दून शहर के बाजारों में ही किया गया है,अब देखना होगा युवी नेगी युद्धवीर ने इसे किस अंदाज में फिल्माया है।

यह भी पढ़ें : संजू सिलोड़ी संग पूजा भंडारी ने लगाए कुमाउनी गीत में जबरदस्त ठुमके।

शूटिंग के दौरान कई लाइव वीडियो एवं तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर शेयर होती रही,और अब वीडियो प्रमोशन ने जोर पकड़ लिया है,और जल्द ही कुछ नया दर्शकों को देखने को मिला,हालाँकि अब वीडियो निर्माण में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं,गुणवत्ता में सुधार के साथ ही नई रचनात्मकता का नजारा भी उत्तराखंडी वीडियो में देखने को मिल  रहा है,जो यहाँ के संगीत को नई ऊंचाइयां प्रदान करेगा,और आने वाले समय में इस क्षेत्र में कई अवसर खुलने के आसार जताए जा सकते हैं।

दर्शकों को जल्द ही पिंक प्लाजो वीडियो इसी महीने यूट्यूब पर देखने को मिलेगा।