प्यार के बेवफाई का सबसे दर्द भरा यह गीत, जो प्यार करने वालों को रूला देगा

0

प्यार की शुरूआत जितनी सुगम होती है, उसका अंत उतना ही दुख भरा होता है, इसी सच का एहसास करता नया गढ़वाली गीत Jhutti Teri Maya रिलीज हुआ है, गीत को Sagar Krishna Production से जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें: राजेश जोशी की एक्टिंग और सिंगिंग के कायल हुए दर्शक, पसन्द आया नया अंदाज़।

झुठी तेरी माया गीत में आपको प्यार का शुरूआती एहसास वह अंत की पीड़ा की झलक देखने को मिलेगी, वीडियो में प्रेमी जोड़े की भूमिका में जितेंद्र राणा वा ईशा क्षेत्री नजर आए जिन्होंने अपने अभिनय के जरिए प्रेम के इस रूप का अनुभव करवाया, दोनों की अदाकारी दर्शकों को खूब भाई, तो वहीं इसके कॉन्सेप्ट ने सभी को अंत में निराश कर दिया.

यह भी पढ़ें: इंद्र आर्य का नया म्यूजिक वीडियो रिलीज़,अमित के साथ दिव्या का शानदार अभिनय।

धनी शाह के लिखे इस गीत को अनुज सेमवाल की आवाज में प्रस्तुत किया गया है, इस गीत को अरूण फरासी ने डायरेक्ट किया है, सिनेमेटोग्राफी भी उन्हीं के द्वारा की गई है, तो वहीं जितेंद्र राणा, जीतू, यशपाल नेगी ने प्रोड्यूसर की भूमिका निभाई है, रिलीज होने के कुछ ही घंटों में इस गीत ने हजारों की संख्या में व्यूज बटोर लिए हैं.

यहां देखें गीत की झलक:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version