विवादों में घिरा ‘मासूम सवाल’ फिल्म का पोस्टर, सिगरेट से लेकर सैनिटरी पैड तक छपे जा रहें है भगवान

0
189
विवादों में घिरा 'मासूम सवाल' फिल्म का पोस्टर, सिगरेट से लेकर सैनिटरी पैड तक छपे जा रहें है भगवान

‘सैनिटरी पैड’ पर छापी भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर, काली के बाद अब ‘मासूम सवाल’ फिल्म के पोस्टर पर विवाद होना शुरू हो गया है फिल्म इंडस्ट्री में एक के बाद एक करके फिल्मों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी विवाद हो रहा हैं। फिल्म बायॅकाट का ट्रेंड चल रहा है l

यह भी पढ़े धनराज शौर्य के नए गीत ‘कजरियाली आंखि’ ने उड़ाई दर्शकों की नींद

बॉलीवुड हो या हॉलीवुड या फिर टॉलीवूड हमेशा ही फिल्मों को लेकर विवादों में घिरता रहता है l और ज्यादातर मूवीज अपनी टीआरपी बढ़ाने के वजह से हमेशा फिल्म के रिलीज होने से पहले अपना अनोखा पोस्टर रिलीज करती है जो कि ज्यादा अनोखा होने के कारण विवादों का शिकार हो जाता है और फिल्म का बायॅकाट तक हो जाता है l

यह भी पढ़े MR.UK का Scandal  सॉन्ग चढ़ा युवाओं के सर

वही आपको बता दें की धर्म के नाम पर बनी फिल्मों पर विवाद काफी आगे तक जाता है क्योकि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने जैसे कार्य किसी भी मूवी में किये जाते है तो धर्म के नाम पर छिड़ी जंग सबसे आगे रहती  है और अब इस लिस्ट में  ‘मासूम सवाल‘ का नाम भी जुड़ गया है। ये फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों में फंस गई है। इस फिल्म के एक पोस्टर को लेकर सोशल मिडिया पर काफी विवाद हो  रहा है l

यह भी पढ़े पॉप सिंगर शकीरा ने की करोड़ों की चोरी, 8 साल तक हो सकती है जेल

रोहित तिवारी की फिल्म ‘मासूम सवाल’ के पोस्टर को लेकर काफी विवाद हो रहा है। इस विवाद की वजह ‘सैनिटरी पैड’ पर भगवान श्रीकृष्ण की छपी तस्वीर माना जा रहा है। इसके चलते फिल्म के डायरेक्टर के खिलाफ गाजियाबाद में केस दर्ज हुआ है।अभी हाल में आमिर खान की 11 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म लाल सिंह चढ्ढा के खिलाफ सोशल मीडिया पर ट्रेंड चलाया था।

यह भी पढ़े संजू सिलोड़ी नहीं बता पाए अपने मन की बात नताशा को, फिर हुआ यह………

साथ ही  आपको बता दें कि हाल ही में डाक्यूमेंट्री काली को लेकर भी भारी बवाल हुआ था। इस फिल्म के पोस्टर में ‘मां काली’ को सिगरेट पीते दिखाया गया था और साथ ही उनके एक हाथ में त्रिशूल तो दूसरे हाथ में एलजीबीटी समुदाय का झंडा भी दिखाया गया था। इस पोस्टर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई थी। फिल्म की निर्देशक लीना मणिमेकलई के खिलाफ कई राज्यों में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के विरोध में केस तक दर्ज कराए गए थे ।

 

विवादों में घिरा 'मासूम सवाल' फिल्म का पोस्टर, सिगरेट से लेकर सैनिटरी पैड तक छपे जा रहें है भगवान

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की अन्य सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें