लगातार बढ़ रही ‘प्रीत कु रोग’ गीत की लोकप्रियता, 10 मिलियन बार देखा गया गीत

0
167
लगातार बढ़ रही 'प्रीत कु रोग' गीत की लोकप्रियता, 10 मिलियन बार देखा गया गीत

आशीष चमोली की आवाज में आया गीत प्रीत कु रोग को एक बार जनप्रियता मिल रही है जिसके चलते इस गीत को यूट्यूब पर 10 मिलियन बार देखा जा चुका है.

यह भी पढ़ें: मखमली आवाज के धनी धनराज का नया गीत रिलीज, जबरदस्त व्यूज का आंकड़ा किए जा रहा पार

आज का समय जहां गीतों में भी कई वैरायटी हैं, गीतकारों के बीच दर्शकों की पसंद के गीतों को लिखने की जद्दो जहद है, खासकर युवा वर्ग जिनको या तो डी़जे या फिर लव सॉन्ग ही पसंद आते हैं, बस युवाओं के इसी सॉन्ग टेस्ट को देखते हुए उत्तराखंड के युवा गायक आशीष चमोली इस वर्ग के लिए ऐसे गीतों की रचना करते हैं जो तुंरत उन्हें भा जाए, आशीष के यूं तो हर एक गीत दर्शकों के दिलों में बस जाता है, पर चूंकि एक माह बाद यानि फरवरी जिसे प्रेमियों के लिए खास महीना कहा जाता है, Valentin Day Week के शुरूआत से पहले कई लव सॉन्ग की गुुनगुनाहट होने लगती है, उन्हीं गीतों में से एक नाम आशीष की आवाज मे आया गीत प्रीत कु रोग का भी शामिल हो गया है जो इन दिनों खूब देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: सूर्यापाल का एक बार फिर धमाका, हर्षू-योगिता की दमदार जोड़ी में रिलीज किया नया गीत तेरी पायल

साल 2019 में आया आशीष का यह गीत एक बार फिर दर्शकों की पसंद बनता दिख रहा है, Ruhaan Bhardwaj के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुए इस गीत को 10 मिलियन बार देखा गया है, सोशल मीडिया पर एक बार फिर इनके इस गीत की लोकप्रियता बढ़ती दिख रही है, बता दें यह गीत एक लव स्टोरी के ऊपर बनाया गया है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। आशीष चमोली व आकांशा नौटियाल ने इस गीत को गाया है तथा इसमें अभिनय में आशीष चमोली के साथ खुशी घटियार भी नजर आई.

यहां देखें पूरा गीत:

हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए