केशर पंवार और अनिशा रांगड़ की जोड़ी फिर छाई, ‘जम्प सूट’ वीडियो गीत की यूट्यूब पर धूम

0

युवा गायक केशर सिंह पंवार और युवा गायिका अनिशा रांगड़ की जोड़ी हिट सॉन्ग देने वाली जोड़ी बन चुकी है।कैन भरमाई से शुरू हुआ इनका सफर लगातार जारी है और लगातार कई गीत दोनों ही कलाकारों ने साथ में गाए हैं जो यूट्यूब पर धमाल मचा रहे हैं।

Read this also: अनुराग मौर्य का नया लव सांग रिलीज, यहां सुने

उत्तराखण्ड संगीत जगत को भी यूट्यूब ने ऐसी कई बेहतरीन प्रतिभाएं दी हैं जिनमें केशर सिंह पंवार और अनिशा रांगड़ का नाम भी शामिल है। दोनों की जुगलबंदी में कैन भरमाई गीत रिकॉर्ड किया गया था जो इतना सुपरहिट रहा कि दोनों ही युवा गायकों को इस गीत ने संगीत जगत में पहचान दिलाई और उसके बाद नॉन-स्टॉप गीतों की भरमार करने वाली यह जोड़ी उत्तराखंड की हिट जोड़ी बन गई है और अब इस जोड़ी का एक महीने पहले रिलीज हुआ गीत जम्प सूट भी डीजे पर धमाल मचा रहा है। बता दें, श्रोताओं को गीत खूब पसंद आ रहा है, वीडियो का फिल्मांकन एवं संपादन रेशम सिंह ने किया है, वीडियो की कोरियोग्राफी एवं निर्देशन अजय भारती द्वारा किया गया है।

Read this also: राजधानी के मुख्य मार्गों पर एक ही रंग में रंगे जाएंगे घर, जानिए कैसी हो रही है तैयारी

अपनी रचनाओं से केशर सिंह पंवार ने सभी का ध्यान खींचा है, हाल ही में रिलीज़ हुए उनके लगभग सभी गीत मिलियन क्लब में शामिल हो चुके हैं  जल्द  ही अब इस जोड़ी का जम्प सूट भी इस लिस्ट में जाने को तैयार है। वहीं इस गीत के हिट होने की वजह जम्प सूट में नजर आई Shristi Bharadwaj और उसके साथ जबरदस्त डांस करते Ranveer Chauhan भी रहे हैं।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

Exit mobile version