उत्तराखंडी गायक विनोद शाह(Vinod Shah) की आवाज में आए गीत हे मेरी सौंजडिया(Hey Meri Sonjadiya) दर्शकों की बना पसंद, हार्दिक फिल्म्स(Hardik Films) के बैनर तले रिलीज हुआ यह म्यूजिक वीडियो, गीत में सावन(Sawan) एवं मिताली(Mitali) की जोड़ी को किया जा रहा है पसंद, वहीं यूट्यूब में इस वीडियो को देख चुके हैं कई दर्शक.
यहं भी पढ़ें: सात जन्म म्यूजिक वीडियो रिलीज,आशीष संग सोनाली आए रोमांटिक अंदाज में नजर।
हार्दिक फिल्म्स के बैनर से रिलीज हुए म्यूजिक वीडियो मेरी सौंजड़िया को दर्शकों ने खूब प्यार दिया, इस गीत को विनोद शाह ने गाया, विनोद ने गीत को जितनी खूबसूरती से गाया है, उतने बेहतरीन ढंग से इसे अपने लीरिक्स से सजाया भी है,उनकी गायिकी को बेहद पंसद किया जाता है, उनके गीत सौंजडिया(Sounjadiya) एवं सुवा(suwa) जैसें कई गीतों को दर्शकों से खूब प्यार मिला, विनोद उत्तराखंड के जाने माने गायिकों में से माने जाते हैं, विनोद हमेशा अपने दर्शकों के लिए कुछ अलग ले कर आते हैं, जिसे श्रोता बेहद पसंद करते हैं.
यहं भी पढ़ें: मास्टर शुभम गैरोला का चंद्रा गीत बना हजारों दर्शकों पसंद,आप भी सुनें।
वीडियो में मिताली और सावन मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं, वीडियो में दोनों का अभिनय एवं उनके डांस मूव्स जबरदस्त नजर आ रहे हैं, प्यारभरे इस गीत में दोनों के बीच अच्छी केमिस्ट्री दिखाई दे रही है, सावन के अभिनय और मिताली की खूबसूरती ने वीडियो में चार चांद लगाए, जिससे यह गीत दर्शकों की पसंद बना. वहीं बता दें इस वीडियो का म्यूजिक डायरेक्ट शैलेंद्र शैलू द्वारा किया गया है.
यहं भी पढ़ें: तेरी छाप वीडियो ने दर्शकों के दिलों पर छोड़ी छाप,देखें वीडियो।
बात करें वीडियो की कास्ट की तो इसका डायरेक्शन, फिल्मांकन एवं संपादन नागेंद्र प्रसाद द्वारा किया गया है, जस पंवार ने इसे प्रोड्यूस किया है, पूरी टीम का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला रहा है, वहीं यूट्यूब में इस वीडियो को अभी तक हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
यहं भी पढ़ें: गीताराम कंसवाल के इस सुपरहिट गीत के वीडियो की धूम,आप भी देखें वीडियो।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।