उत्तराखँड की संस्कृति को देश- विदेशों तक पहुंचाने वाला हिमाद्री फिल्म्स, जो की अपने बेहतरीन गानों के माध्यम से पहाड़ियों को अपनी संस्कृति से जोड़े रखने का प्रयास निरंतर करता रहता हैं, और हमेशा ही अपने दर्शकों के लिए कुछ अलग लेकर आता है और इस बार उनके चैनल से बेहद ही खूबसूरत गीत Suna Ko Chakhula रिलीज किया गया है l
यह भी पढ़े : उत्तराखंड के रजनीकांत सेमवाल की नई पेशकश, सदियों में बनते हैं ऐसे गीत..देखिए वीडियो
आपको बता दें की विकास खत्री और प्राची पंवार का नया वीडियो गीत Suna Ko Chakhula रिलीज हो गया है,और इस गीत को हिमाद्रि फिल्म्स के बैनर तले रिलीज किया गया है जो की रिलीजिंग के बाद से ही यूट्यूब पर धमाल मचाए जा रहा है और धमाल मचाने की वजह कोई और नहीं बल्कि दोनों युवा कलाकारों की जोड़ी ही हैं जो अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों को अपने और आकर्षित किए जा रही है l
यह भी पढ़े : गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने एक बार फिर उड़ाई bjp सरकार में बैठे कई दिग्गजों की नींद
वही इस खूबसूरत गीत में दीपक जोशी और उशा भट्ट पांडे ने अपनी मधुर आवाज दी है, जिसमें स्वर देने के साथ ही इसके लिरिक्स भी दीपक जोशी ने लिखे हैं, और वही उनका साथ संतोष गौर ने दिया है, इस मधुर गीत को अंकुर, दीपक, राहुल ने अपने लाजवाब संगीत से सजाया है, तो वहीं मिक्सिंग मास्टरिंग का कार्य RD MUSIC के द्वारा संभाला गया है, और पूरे गीत को डायरेक्ट विकास खत्री द्वारा किया गया है l
यह भी पढ़े : देवभूमि में ज़ोरो शोरो हो रहा ‘धागे’ फिल्म का प्रमोशन, इस दिन होगी रिलीज
और बात करें गीत के यूट्यूब पर धमाल मचाने की तो गीत के बोल इतने शानदार लिखें गए है जो की गीत को बेहद ही रंगीन बनाए जा रहा है गीत में सुन्दर पहाड़ों की तारीफ की गई है अपने मीठे मीठे स्वरों में पहाड़ की बोली भाषा की मीठी मीठी तारीफ दर्शकों को अपना दीवाना बनाए जा रही है l हर एक शब्द में हकीकत की वासना निवास करती नजर आ रही है l
यहां सुने पूरा गीत
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।