इंद्र आर्य और मंगोली साब की जोड़ी ने झूमा दिया पूरे यूके,4 घूरिया गाड़ी रिलीज़।

0

उत्तराखंड संगीत जगत में इन दिनों इंद्र आर्य और संगीतकार अशीम मंगोली की जोड़ी अपने गीतों से जमकर धमाल मचा रही है,तेरो लहंगा से शुरू हुआ इस जोड़ी का ये सफर अभी तक शानदार रहा है कई सुपरहिट गीत इस जोड़ी ने तैयार किए हैं,इनका बनाया गीत ‘हे मधु’ सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग में है,श्रोता नाचकर नहीं थकते और इंद्र मंगोली लगातार नए डांसिंग ट्रैक लेकर आ जाते हैं।

the-pair-of-indra-arya-and-mogul-saab-rocked-the-entire-uk-4-ghuriya-gaadi-release

पढ़ें यह खबर: उत्तराखंड में धमाल मचाने के बाद नीरज डबराल अब दिखेंगे तारक महता शो में।

रांगड़ा प्रोडक्शन के बैनर तले इंद्र आर्य का नया वीडियो गीत ‘4 घूरिया गाडी’ रिलीज़ हुआ है,फौजी बालम बगडवाल के लिखे गीत को अशीम मंगोली ने जबरदस्त संगीत से तैयार किया है,वीडियो में संजू सिलोड़ी और दिव्या नेगी मुख्य भूमिका में नजर आए।विजय भारती ने वीडियो का निर्देशन किया है।मंगोली साब ने म्यूजिक देने के साथ ही गीत में रैप का तड़का भी लगाया है।

पढ़ें यह खबर: रेशमा भट्ट की गायिकी ने जीता दर्शकों का दिल, आप भी सुने

डांसिंग ट्रैक पर बने 4 घूरिया गाड़ी डीजे पसंद श्रोताओं को खूब पसंद आने वाला है,कमेंट बॉक्स कलाकारों की तारीफों से भरा पड़ा है,कुछ दर्शक कहते हैं जबसे इंद्र दा और मंगोली साब के गीत सुनना शुरू किया तब से नाचना रुक ही नहीं रहा।

पढ़ें यह खबर: हल्द्वानी के सौरव के नाम एक और उपलब्धि,बने 20 मिलियन सब्सक्राइबर वाले ब्लॉगर।

4 घूरिया गाड़ी म्यूजिक वीडियो में संजू और दिव्या की जोड़ी ने शानदार डांसिंग मूव्स स्क्रीन पर दिखाए हैं,इसमें संजू एक टैक्सी ड्राइवर बने हैं और दिव्या टूरिस्ट,जौलीग्रांट एयरपोर्ट से पहाड़ों की सैर कराता ये वीडियो अंत में रोचक मोड़ पर ख़त्म होता है।देवेंद्र नेगी ने खूबसूरती से शॉट्स फिल्माए हैं विजय भारती का निर्देशन वीडियो में साफ़ झलकता है।रांगड़ा प्रोडक्शन के निर्माता मुकेश रांगडा भी वीडियो में नजर आ रहे हैं,अभी वीडियो शुरआती दौर में है आगे देखना होगा श्रोताओं के बीच कितना धमाल मचा पाता है।

देखिए वीडियो : 4 घूरिया गाडी

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

Exit mobile version