अजय सोलंकी और एकता खत्री की जोड़ी नए गीत में मचा रही है धमाल, वीडियों लगातार वायरल 

0
164

उत्तराखंड संगीत जगत में दो दशकों से भी अधिक समय से कार्यरत उत्तराखंड के बेहतरीन अभिनेता अजय सोलंकी अपनी वीडियो से ही आए दिन यूट्यूब पर छाए रहते हैं, और लगातार सुर्ख़ियों में बने रहते है l 

यह भी पढ़े : जबरदस्त डीजे सॉन्ग गुस्सा हुआ रिलीज, लगातार व्यूज का तोड़े जा रहा है आकड़ा

जी हां उत्तराखंड के चर्चित अभिनेता अजय सोलंकी उत्तराखंड के हर रंग में ढल जाते हैं और अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं,कई गढ़वाली और कुमाऊंनी वीडियो में नजर आने के बाद हाल ही में अजय सोलंकी का नया वीडियो गीत रिलीज़ हुआ है जिसके टाइटल से ही उनके इस गीत में दिखाए नटखट अदाओं का अंदाज लगाया जा सकता है l वही उनके इस वायरल गीत में उनके साथ म्यूजिक इंडस्ट्री की जानी मानी अदाकार एकता खत्री भी नजर आई है जिन्होंने गीत में और भी मसाला दर्शकों के लिए डाला है l

यह भी पढ़े : मंजू नौटियाल का नया गीत ‘सुरेतू गैल्या’ हुआ रिलीज, लोग कमेंट बॉक्स पर दे रहे ध्यान

वही अजय सोलंकी के इस जबरदस्त गीत में सुन्दर आवाज का जादू उत्तराखंड की स्वर कोकिला मीना राणा व युवा गायक Raahul Bauriyan के द्वारा चलाया गया है जिन्होंने अपनी मखमली आवाज के बलबूते इस गीत को चार चाँद लगाए है l साथ ही आपको यह भी बता दें की इस पुरे गीत को Suraj Tratak के डायरेक्शन में तैयार किया गया है जबकि गीत को जस पंवार के द्वारा प्रोडूयूएड किया गया है l

यह भी पढ़े : पन्नू गुसाईं को आई पधानों की नौनी पसंद, जानिए क्या पूरी होगी इनकी लव स्टोरी 

वही बात करें गीत की कहानी की तो इस गीत में अभिनेत्री लड़के को यह कहती हुई नजर आ रही है की तुम झूठे हो और तुम्हारे किए वादे भी वही लड़का भी यह कहता है की नहीं में तुम्हे खुश रखूँगा और पूरा उत्तराखंड घुमाऊंगा साथ ही राजधानी के मशहूर मार्किट में ले जाकर ढेर सारी शॉपिंग कराउंगा l नाराज लड़की को मानने पर लगे अजय सोलंकी की कोशिश दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है जिसके बाद दर्शकों के द्वारा इस जोड़े ढेर सारा प्यार दिया जा रहा है l

यहां देखें गीत 

उत्तरखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ से यूट्यूब पर भी जुड़िए।