अपने परिवार से दूर शरहद पर तैनात देश के जवानों की पीड़ा को बयां करता गीत “TUM DUTY PAR (KASHMIR BORDER” (कश्मीर बॉर्डर) पर रिलीज हुआ l गीत के रिलीजिंग के बाद से ही इस गीत ने यूट्यूब पर धमाल मचा रखा है और दर्शकों को रोने पर विवश कर दिया है l
यह भी पढ़ें : साहब आकांक्षा की खूबसूरत जोड़ी में नया गीत हिट, साहब सिंह ने लिखे हैं गीत के बोल
आपको बता दें कि की वैसे तो “हिलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री (Hillywood Music Industry)” में देशभक्ति पर आधारित कई गाने रिलीज होते है परन्तु कुछ गीत ऐसे भी रिलीज होते हैं जिन्हें सुनने के बाद से दिल में देश भक्ति की भावना स्वतः ही जागृत हो जाती है और बॉर्डरों पर तैनात सिपाहियों के दर्द का भी अहसास हो जाता है। उन सिपाहियों के परिवार की इस पीड़ा को व्यक्त करता गीत बना “TUM DUTY PAR (KASHMIR BORDER”
यह भी पढ़ें: Saurabh Maithani: सौरभ मैठाणी के इस गीत का बिखरा जलवा, रिलीज होते ही वीडियो वायरल
दरससल, इस गीत को Rudransh Entertainment के यूट्यूब चैनल के माध्यम से रिलीज किया गया है जिसको MEENA KHATRI की आवाज में गाया गया l जिसमें अपना सुन्दर संगीत PANKAJ BHARTI ने दिया है l FAUJI MANOJ BISHT के लिखे इस गीत में VIJAY RAWAT और DIKSHA RAWAT मुख्य किरदार में नजर आए हैं। दोनों कलाकारों को एक साथ दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है दोनों कलकारों इस गीत में अपने अभिनय से गीत में चार चाँद लगा दिए हैं l
यह भी पढ़ें: ‘बैसाखी बौ’ वीडियो गीत रिलीज होते ही वायरल, नए अंदाज में नजर आई शिवानी भंडारी।
वही बात करें इस वीडियो गीत की तो इसमें (KASHMIR BORDER) पर तैनात एक फ़ौजी की जो अपने घर और बीवी बच्चों से दूर रहता है और अकेले अकेले किस तरह से उनके बिना उसके परिवार और पत्नी को रहना पड़ता है। और किस तरह अकेले पूरे परिवार को संभालना पड़ता है l इस गीत में दोनों को एक दूसरे की जुदाई का दर्द और अकेले दिन बीताने वाली बात देखने को मिल रही है जो कि दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है l