उत्तराखंड म्यूज़िक इंडस्ट्री में आजकल पुराने गानों का रीमेक बनाने का चलन है। हिलीवूड म्यूजिक इंडस्ट्री भी आजकल इसी ट्रेंड को फ़ॉलो कर रही है। उत्तराखंड म्यूज़िक इंडस्ट्री में आजकल पुराने गीतों को नए अंदाज में लोगों के आगे पेश करने का चस्का बहुत देखने को मिल रहा है ।
यह भी पढ़े टीकंबर राणा एवं ममता पंवार की जुगलबंदी में आया यह गीत बना दर्शकों की पसंद
आपको बता दें कि अधिकांश गायक इन्हीं गीतों के ज़रिए रातों-रात स्टार बन रहे हैं। पुराने गीतों को नए अंदाज़ में गाने की इस कला में निपुण बन रहे युवाओं को लोगों से बहुत प्यार मिलता है। ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्मस पर तो इस प्रकार की वीडियोज़ धड़ल्ले से शेयर होती हैं लेकिन दर्शकों को नया सुनने को बहुत कम मिल रहा है केवल पुराने गाने की संता को बंता करके दर्शकों को परोसा जा रहा हैl
यह भी पढ़े ओम तरोनी के इस डीजे सॉन्ग के दीवाने हुए दर्शक
गौरतलब है कि पुराने गानों का नया वर्जन हिलीवूड म्यूजिक इंडस्ट्री में तेज रफ़्तार के साथ आगे बढ़ रहा है l आपको बता दें कि हाल ही में एक नया गीत लविन मूवीज (lavin movies) के बैनर तले चंद्रा छोरी (chndra chori ) रिलीज हुआ है जिसको Aadi & Meera Semliyat की मधुर आवाज में गया गया है लेकिन इस गीत की खास बात यह है की 10 साल पुराना गीत ‘संता द्वी ठुमका लगो‘ का नया वर्जन लेकर बनाया गया है इस गीत को नया संगीत दिया है और 10 साल पुरानी संता को चंद्रा बनाकर पेश किया गया है l ऐसा इसी गाने में नहीं बल्कि ऐसे कई गीत है जिनको नया संगीत देकर पेश किया जा रहा है और वह सॉन्ग भी मिलियन व्यूज का आंकड़ा भी पार कर जाते है और अब इन सब को देख के यह दिखता नजर आ रहा है की दर्शक भी वही पुराने स्वाद को लेना ज्यादा पसंद कर रहे है l
यह भी पढ़े आरती टम्टा संग फस्ट डेट को लेकर नर्वस नजर आए सिड, इमोशन्स को नहीं कर पाए कंट्रोल।
वही आपको बता दें की 10 साल बाद भी नयी संता की बहन चंद्रा को भी दर्शकों द्वारा खूब प्यार दिया जा रहा है वही चंद्रा छोरी में युवा कलाकार Varun Rawat & Suman Nautiyal की जोड़ी भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है, और दोनों कलाकारों के इस संगीत में पदानो के चौक में लगाए गए ठुमके भी दर्शकों को खासा पसंद आ रहें है l
यहां सुने पूरा गीत
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।