जब मन कुछ ऐसा सुनने को करता है, जो दिल को छुए तो ऐसे में याद आते हैं विनोद बिजल्वाण के वो गीत जिन्हें जब भी सुनो तो दिन बन जाता है, यूं तो इंडस्ट्री में गीतकार कई हैं, लेकिन विनोद के गीतों की खासियत उनकी सादगी ही रही,गाने के बोल इतने सरल होते हैं कि आम आदमी की जुबान उन शब्दों के साथ पल भर में ही सहज महसूस करती है, इसी कड़ी में उनका अब नया गीत Taru Chhuma Bau रिलीज हुआ है, जो दर्शकों के बीच लगातार बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: वीरेंद्र राजपूत और आकांक्षा की जुगलबंदी में जमा रंग, वीडियो वायरल
Taru Chhuma Bau गीत को उन्हीं के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से दर्शकों के बीच लाया गया है, इस गीत में विनोद बिजल्वाण के साथ syali ramdeyi, band bandola जैसे कई गीतों से आप सभी का प्यार पाने वाली अंजलि खरे ने अपनी आवाज का जादू चलाया, अब आप सोचिए जब दो होनहार गीतकार एक साथ सुर लगाएंगे तो वो गीत खास तो होगा ही, जिसका प्रमाण आपको इस गीत में देखने को मिलेगा, सभी के दिलों को छू रहा यह गीत इन दिनों हर किसी की जुंबा पर यूं ही नहीं बना हुआ है, इसकी एक वजह इनकी आवाज रही जो सभी को आकर्षित कर रही है.
यह भी पढ़ें: ममता आर्या और मुकेश की आवाज में ये गीत लोग कर रहे पसंद, वीडियो हो रहा वायरल
यह गीत भाभी जिसे पहाड़ में बौ कहा जाता है उस पर आधारित है जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह एक भाभी अपने देवर को समझती है, वीडियो में शिवानी भंडारी ने भाभी की भूमिका निभाई है जिन्होंने इस रोल को बखूबी निभाया, देवर के रोल में अमित डोरेमॉन दिखे, जिसमें सह कलाकार की भूमिका में प्रियंका नेगी ने इनका साथ दिया सभी कलाकारों का अभिनय तारीफे काबिल रहा, जिन्होंने इस गीत में चार चांद लगाने का कार्य किया है
यह भी पढ़ें: धड़ल्ले से वायरल हो रहा बेरोजगार युवा वर्ग पर सौरभ मौठाणी का नया गीत, यहां देखें
वहीं आपको बता दें कि इस गीत फिल्मांकन एंव संपादन का कार्यभार नवी बर्थवाल ने संभाला है, जिसमें अजय चौहान ने उनका साथ दिया है, गाने में आपको सैंडी गुसांई की कोरियोग्राफी देखने को मिलेगी, गीत को रिलीज हुए अभी एक ही दिन हुए हैं लेकिन क ही दिन में गाने ने दर्शकों के बीच अपना अच्छा माहौल बना दिया है.
यहां देखें पूरा वीडियो:
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।