पहाड़ की और खींचता फौजी ललित का नया गीत जारी, हर बार की भांति बटोरी सुर्खियां

0
311

फौजी ललित मोहन जोशी(Fauji Lalit Mohan Joshi) उत्तराखंडी संगीत जगत का जाना माना नाम बन चुका है, ललित देश की सेवा के साथ साथ अपनी लोकसंस्कृति के प्रति समर्पित रहते हैं, इनकी पहली एल्बम टक टका टक थी जो कि सुपरहिट रही, जिससे ललित को उत्तराखंड संगीत जगत में अपनी अलग पहचान मिली, और अब उनके रिलीज हुए हर एक गीत खूब वह वाही बटोरते है और अब इस कड़ी में वाहवाही बरोरने को लिए तैयार है इनका आज सुबह जारी हुआ नया गीत हिटो रे पहाड़ मेरा मुनस्यार’

यह भी पढ़े : आज से होगा चारधाम यात्रा का आगाज, श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए मिलेंगे टोकन

कहते हैं जिंदगी छोटी सी है। इसमें अगर हम कुछ ऐसा न करें, जिससे दूसरे प्रेरणा लें तो फिर सारे कमाल बेकार ही मानिए। हाल ही में फौजी ललित मोहन जोशी का नया गीत हिटो रे पहाड़ मेरा मुनस्यार’ ऑडियो फॉर्मेट में रिलीज़ हुआ है ,इस गीत को संजय कुमोला का संगीत मिला है गायक की आवाज के साथ म्यूजिशियन के संगीत ने गीत को कमाल का बनाया है जिसे सुन दर्शक दोनों की प्रशंशा कमेंट बॉक्स में लगातार कर रहें है l

यह भी पढ़े : जानिए क्यों पहाड़ों में शुभ अवसरों पर गाए जाते हैं मांगल गीत, जिनके बिना अधूरे हैं मांगलिक कार्य

एक सैनिक का जीवन काफी कठिनाइयों भरा होता है,सीमा पर हर पल तनाव का माहौल रहता है,फौजी ललित मोहन जोशी देशसेवा के साथ ही लोकसंगीत के प्रति भी समर्पित रहे और कई कुमाउनी सुपरहिट गीत गाए,इनका टक टका टक कमला आज भी श्रोताओं की जुबान पर है।और अब नए गीत हिटो रे पहाड़ मेरा मुनस्यार’ को  रिलीजिंग के बाद से ही दर्शकों के द्वारा जबरदस्त प्यार मिल रहा है आखिर मिले क्यों न दर्शकों के चहिते गायक की आवाज में जो यह गीत रिलीज हुआ है तो वायरल होना गीत के लिए आम बात है l

यहां सुने नया गीत