लंबे समय से आप सभी को अपने मजेदार अभिनय से गुदगुदाने वाले पन्नू गुंसाई एक बार फिर अपने चाहने वालों का मनोरंजन करने को तैयार है, जी हां पन्नू का नया गीत रिलीज हो गया है, जिसका टाइटल ‘ओ परूवा बौज्यु’ रखा गया है, यह कुमाऊंनी भाषा का गीत है, जिसमे आपको पन्नू के साथ अभिनेत्री आरती टम्टा मुख्य किरदार मे नजर आएगी.
यह भी पढ़ें: 31 मिलियन व्यूज के साथ सुपरहिट हुआ ‘अब लगलू मंडाण’ गीत, नहीं खत्म हो रहा क्रेज
फैशन के क्षेत्र मे बदलावों का दौर हमेशा से बरकरार रहा है जो अभी तक चलता आ रहा है, इन दिनों बड़े से लेकर छोड़े बच्चों तक मे फैशन का क्रैज देखने को मिलता है, उत्तराखंड की बात करें तो यहां की महिलाओं भी अब पारंपरिक वस्त्रों से ज्यादा फैशनेबल कपड़ें पसंद करने लगी हैं, और इसी कॉन्सेप्ट को दिखाता नया कुमाऊंनी गीत ओ परूवा बौज्यु रिलीज हो गया है, गीत मे दिखाया गया है कि किस तरह एक पत्नी अपने पति से फैशन को लेकर नाराजगी जताती दिख रही है, और बेचारा पति हर बार की तरह पत्नी के नखरों को झेलकता दिखाया गया है, वहीं इसी के साथ आपको बता दें कि इस गीत मे आपको दंपत्ति की भूमिका में Pannu Gusain और Aarti Tamta मुख्य किरदार मे पहली बार स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे, क्योंकि यह टोपिक बेहद कॉमन है, हर दूसरे घर मे यह देखा जाता है, इसी सच्चाई को इस गीत मे देखाने की कोशिश की है, जिसे दर्शक काफी पसंद भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: अनिता पंवार के नए गीत का टीजर हुआ आउट, आवाज सुन फैंस बोले अब जमेगी महफ़िल
Pooja Nayal Bisht द्वारा लिखे इस मजेदार गीत को पूजा नायल के साथ Prakash Chandra ने अपनी आवाज से गीत की शोभा बढ़ाई है, जिसका संगीत रंजीत सिंह ने तैयार किया है, इसी के साथ आपको बताते चले कि इस म्यूजिक वीडियो का फिल्मांकन दीपक आर्या ने किया है, हिमांशु आर्या की डायरेक्शन मे इस गीत को तैयार किया है, वा संपादन भी उन्हीं द्वारा किया गया है, रिलीज होने के एक दिन मे ही इस गीत ने दर्शकों के दिलों को जीत लिया है, वीडियो मे आरती के एक्ट और हर बार की तरह पन्नू गुंसाई के मजेदार अभिनय ने सभी दर्शकों का अच्छा मनोरंजन किया जिसकी बदौलत गीत सुर्खियों बटोर रहा है.
यहां देखें पूरा म्यूजिक वीडियो
हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ