यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है नया गीत ‘जम्मू नेपाली’, चर्चाओं का बाजार गर्म

0

उत्तराखंड के युवा दर्शकों की सबसे पहली पसंद संजय भंडारी (Sanjay Bhandari) के गीतों पर दर्शक खूब झूमते हैं, और अब संजय भंडारी  और युवा गायक विवेक नौटियाल की जुगलबंदी नया  गीत ‘जम्मू नेपाली’रिलीज हो गया है जिसमें उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री के एक से बढ़ कर एक कलाकारों का जलवा बिखेरा गया है l 

यह भी पढ़े  :  पहाड़ की बेटी का दिल्ली में शानदार प्रदर्शन, अंडर 15 टीम के लिए हुआ सेलेक्शन 

जी हां आपको बता दें कि हाल ही में Sanjay Bhandari और  Vivek Nautiyal की बेहतरीन आवाज में नया गीत‘जम्मू नेपाली’रिलीज हुआ है जिसने रिलीजिंग के बाद से शोसल मीडिया पर धमाल मचाना शुरू कर दिया है जिसका अंदाज आप गीत के टाइटल को देख कर ही समझ गए होंगे l वही संजय भंडारी के लिखें इस गीत में शानदार संगीत Amit dangwal के द्वारा दिया गया है जबकि गीत में Rhythm – Subhash Pandey और मनमोहक  Flute  Damodar Chamoli के द्वारा दिया गया है l

यह भी पढ़े : मीना राणा और मनदीप सिंह की जुगलबंदी में रिलीज हुआ नया गीत, झूम उठे दर्शक

वही आपको बता दें की इस गीत में मुख्य किरदार की भूमिका में उत्तराखंड के जाने माने कलाकार Sanju Silodi ,Ajay SolankiDivya Negi और  Kanika Bahuguna की शानदार जोड़ी देखने को मिली है जिन्होंने अपने गजब के अभिनय से गीत को चार चाँद लगा दिए l इन कलाकारों के अभिनय में आए सभी गीत सुपरडुपर हिट साबित होते है भला यह गीत कैसे पीछे रह जाता l वही इस गीत का फिल्मांकन Devendra Negi के द्वारा किया गया है जबकि इस पुरे गीत को उत्तराखंड के जाने माने डायरेक्टर Vijay Bharti के डायरेक्शन में तैयार किया गया है l

यहां सुने गीत 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version