आइशा सिद्दीकी की आदाओं में जादू चला रहा है नया गीत Ghagri Ku Gheru, झूम रहें दर्शक

0

उत्तराखंड के कलाकारों की कलाओं की बात ही कुछ अलग है यहां के कलाकार multitalnted आर्टिस्ट है l हिलीवूड म्यूजिक इंडस्ट्री में आप किसी भी कलाकार को देखें तो उसकी कला आपको अपना दीवाना बना के ही चैन लेती है और उनमे से एक नाम जुड़ता है अभिनेत्री आइशा सिद्दीकी (Aisha Shiddiqui) और हरषु बिष्ट (Harshu Bisht ) का जो दर्शकों को अपना दीवाना बनाने में नम्बर वन पर है l 

यह भी पढ़े : ‘बेशरम रंग’ पर भगवा बिकिनी में नजर आई नम्रता मल्ला, जमकर लताड़ रहें लोग

जी हां आपको बता दें कि उत्तराखंड की जानी मानी अदाकारा आइशा (Aisha Shiddiqui) हमेशा अपने खूबसूरत अभिनय के वजह से चर्चाओं में बनी रहती है और उनके अभिनय के साथ उनके लिखे और गाये गीतों के भी लोग दीवाने रहते है जो उन्हें और उनके गीतों को बेहद पसंद करते है l वही उभरते युवा कलाकार (Harshu Bisht ) भी किसी से कम नहीं है बेहद ही कम समय में उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बनाई है और अपने गजब के अभिनय से नए नए गीतों को सुपर डुपर हिट भी बनाया है, और अब इन दोनों कलाकारों की जोड़ी में नया गीत (‘Ghagri Ku Gheru ) घागरी कु घेरु’ रिलीज हो गया जो कि दर्शकों को खूब भा रहा है साथ ही गीत रिलीज होते ही शोसल मिडिया में अपना जलवा विखेरने पर लग गया है l

यह भी पढ़े : इंडस्ट्री में वापसी के बाद पहली बार हनी सिंह ने खुलकर की अपनी मेंटल हेल्थ पर बात, फैंस हुए हैरान

वही आपको बता दें कि आइशा के इस गीत को उत्तराखंड के युवा गायक रोहित चौहान की बेहतरीन आवाज में गाया गया है जबकि गीत के शानदार लिरिक्स अमन उनियाल के द्वारा लिखें गए है वही गीत में जबरदस्त संगीत का तड़का Ranjeet Singh के द्वारा लगाया है जिस से गीत और भी हिट हो चला है l साथ ही इस पूरे गीत का फिल्मांकन D.O.P Sarvesh Chaudhary की द्वारा किया गया है बल्कि गीत को Abbu Rawat के डायरेक्शन में तैयार किया गया है l

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

Exit mobile version