Geet Ganga Production के बैनर तले नया गीत रिलीज हो गया है जिसने रिलजिंग के बाद से ही दर्शकों के बीच अपना माहौल बनाना शुरू ककर दिया है l साथ ही लगातार व्यूज का आकड़ा भी गीत पार किए जा रहा है l
यह भी पढ़े : सौरव मैठाणी और मेघना की आवाज का चला जादू, लाखों में बटोरे जा रहे व्यूज
जी हां दोस्तों आपको बता दें कि युवा गायक महावीर बिस्ट (Mahaveer Bisht) की बेहतरीन आवाज में नया गीत ‘चवनि बौजी’ Chawani Bauji रिलीज हो गया है l जिसको यूट्यूब चैनल गीत गंगा प्रोडक्शन (Geet Ganga Production) के बैनर तले दर्शकों के बीच जारी किया गया है l साथ ही आपको यह भी बता दें कि इस खूबसूरत में शानदार संगीत का जादू जाने माने म्यूजिशियन ज्योति प्रकाश पंत के द्वारा दिया गया है जिन्होंने अपने संगीत के जादू से गीत को एक अलग रंग रूप दिया है l
यह भी पढ़े : निधि राणा की आवाज में वायरल हो रहा ‘टिहरी रौंत्यालू’ गीत, जमकर नाच रहे दर्शक
आपको बता दूँ गढ़वाल में बौजी यानि भाभी को कहा जाता है, जो कि मां समान मानी जाती है लेकिन इसी के साथ देवर भाभी का रिश्ता थोड़ा प्यार भरा भी होता है l और आपको इस गीत में वही रिश्ता देखने को मिलेगा कि किस प्रकार एक देवर अपनी बात अपनी बौजी तक पहुँचता है और किस अंदाज में भाभी के सामने पेश किया जाता है l कुल मिलाकर आपको इस पुरे गीत में भाभी देवर का प्यार सुनने और देखने को मिलेगा जो कि बेहद ही शानदार है l साथ ही इस गीत के Producer Vijay Pant रहें है l
यहां सुने गीत
उत्तराखंड फिल्म जगत की ताजातरीन जानकारी देखिए हिलीवुड प्राइम टाइम पर।