धनराज शौर्य और आकांक्षा रमोला की आवाज में जादू बिखेरे जा रहा नया गीत ‘बिन्दु जोनसारया’

0

उत्तराखंड की मखमली आवाज धनराज शौर्य (dhnraj sorya ) और उत्तराखंड की गायिका आकांक्षा रमोला(Akansha Ramola ) आप लोगों के लिए नया जबरदस्त गीत ‘बिन्दु जोनसार‘लेकर आए है, गीत के रिलीज होते ही दर्शकों द्वारा गीत को जबरदस्त रिस्पांस दिया जा रहा है और हर बार की तरह इन दोनों महान संगीतकारों के गीत को दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिल रहा हैं l

यह भी पढ़े : फौजी ललित मोहन जोशी की आवाज में ‘मेर पहाड़ तेरी याद’ गीत बटोरे जा रहा वाहवाही

लोकप्रिय गायक धनराज सौर्य मखमली आवाज के धनी हैं जिससे उनके श्रोता उन्हें खासा पसंद करते हैं ,लगातार नए गीतों से दर्शकों के बीच अपनी मौजूदगी बनाने में सफल रहते हैं। इससे पहले भी धनराज मॉडर्न कमली बाँद,झंगर्याली आँखि जैसे गीत रिलीज़ कर चुके हैं जो खूब लोकप्रिय रहे हैं। वही गायिका आकांक्षा रमोला भी जबरदस्त गीतों की जान रह चुकी है और आज भी दर्शकों के बीच इनका जादू बरक़रार है , और अब इन महानायकों की आवाज में नया गीत ‘बिन्दु जोनसारया’ खूब वायरल हुए अजा रहा है l

यह भी पढ़े :  धूम सिंह का नया गीत ‘बासर कु बैख’ हुआ रिलीज, लोग बोले बेहतरीन प्रस्तुति

आपको बता दें की इस गीत में साथ आए दोनों संगीतकार उत्तराखंड के जाने माने गायको में से एक हैं जिनके आए दिन इनके कोई न कोई गीत रिलीज़ होते रहते है, वह कई सुपरहिट गीतों को अपनी आवाज दे चुकें हैं, और यही वजह है कि सुपरहिट गीतों की लम्बी लिस्ट में इन संगीतकारों का नाम शुमार है l और अब हाल ही में रिलीज हुए ‘बिन्दु जोनसारया’ से लाइमलाइट में आ गए है साथ ही आपको बता दें की इस शानदार गीत शानदार लिरिक्स भी धनराज सौर्य के द्वारा लिखें गए है जबकि गजब के म्यूजिक का तड़का V – Cash के द्वारा लगाया गया है l वही इस शानदार गीत को प्रमोशनल वीडियों फॉर्मेट में जारी किया गया है जिसको एडिट राम कौशल के द्वारा किया गया है l

यहां सुने गीत 

 

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

 

Exit mobile version