uk 13 के कलाकारों की नई मूवी ने एक बार फिर मचाया यूट्यूब पर धमाल

0

हिलीवूड इंडस्ट्री में लगातार पब्लिक का शोसल मिडिया के प्रति क्रेज बढ़ता ही जा रहा है और कई माध्यमों से लोक संस्कृति, बोली भाषा , पहनावे का प्रचार प्रसार किया जा रहा है  और अब संस्कृति को आगे बढ़ाने में और दर्शकों का मनोरंजन किए जाने की दौड में uk  13 के कलाकारों का नाम शुमार है जो लगातार दर्शकों को नए संदेश देती हुई  कॉमेडी से भरपूर वीडियों दर्शकों के बीच लाते ही रहते है और हमेशा की तरह शोसल मिडिया पर धुँआ उड़ा देते है l 

यह भी पढ़े : ‘ठुमका’ गीत के बाद एक बार फिर छिछोरे बने प्रशांत, जानिए कैसा रहा रिस्पांस

आपको बता दें की हाल ही में यूट्यूब पर गढ़वाली शोर्ट फिल्म (बबाल ब्वारी ) घांघ्या और छांज्या की रिलीज हुई है यह फिल्म नए ज़माने की मॉडल बहुए और निकाजु ( निकम्मे ) पतियों पर आधारित है। इस शोर्ट फिल्म में हर कलाकार द्वारा अलग अलग संदेश दिए गए है, फिल्म में आम व्यक्ति के जीवन की सभी सम विषम परिस्थितियों को एक कॉमेडी के अंदाज में पेश किया गया है l

 यह भी पढ़े : स्वर्गीय गुंजन डंगवाल का आया गीत, भावुक हुए प्रशंसक

आपको बता दें इस मूवी को Uttarakhandi Kalakaar UK13 के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है l जो की रिलीजिंग के बाद से ही यूट्यूब पर धमाल मचाए जा रही है और मात्र कुछ ही घंटों  में बहुत अच्छे व्यूज बटोर लिए है इस मूवी में निकम्मे पतियों की कॉमेडी ने तड़का लगाया है वही आपको बता दें की इन कलकारों ने पहले भी अपने अंदाज में दर्शकों को हसां हसां कर लोटपोट किया था और एक बार फिर बबाल ब्वारी ने कमाल कर दिया है l मूवी की रिलीजिंग के बाद से ही कॉमेट बॉक्स में कलाकारों  के बेहतरीन अभिनय को लेकर जबरदस्त जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दर्शकों के द्वारा दी जा रही है, साथ ही इस शोर्ट फिल्म को Direct सचिन रावत (sachin rawat ) द्वारा किया गया है

यह भी पढ़े : इस लबराट्या से परेशान हुए अभिषेक, नखरे झेलना हुआ मुश्किल

बात करें फिल्म के कांसेप्ट की तो इस फिल्म में 2 निकम्में पतियों की कहानी को दिखाया गया है की किस तरह वह अपनी निकाजु हरकते अपनी वैवाहिक जीवन में दर्शाते है और क्या क्या कारनामें करते है वही उनकी पत्नियां भी परेशान होकर कैसे पतियों के हाथ पैर तोड़ती है l और उसके बाद निकम्मे पतियों की क्या हालत होती है और वह क्या उठाने पर मजबूर हो जाते है यह जानने के लिए आपको यह मूवी देखनी पड़ेगी जो की काफी मजेदार है l

यहां देखें मूवी 

http://https://youtu.be/yoMiijy7czs

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की अन्य सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें 

Exit mobile version