BADULI Films Productions से यूट्यूब पर युवा गायक Ajay Nautiyal के साथ उत्तराखंड की स्वर कोकिला मीना राणा की आवाज में रिकॉर्ड डीजे गीत बाळी उमर रिलीज़ हुआ है,गीत को यूट्यूब पर दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं,गीत को अभी तक अच्छे खासे व्यूज मिल चुके हैं।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड की स्वस्तिका जोशी ने ऑल इंडिया डांस प्रतियोगिता में पाया प्रथम स्थान
उत्तराखंड संगीत जगत में डीजे गीतों का बहुत प्रचलन है और दर्शकों को भी डीजे की बीत पर थिरकाने वाले गीत खूब भाते हैं,BADULI Films से रिलीज गीत बाळी उमर को Ajay Nautiyal एवं meena rana ने आवाज दी है,जिसे बेहतरीन संगीत से Virendra Panwar के द्वारा संगीतबद्ध किया गया है l
यह भी पढ़े : गढ़वाली फिल्म ‘पोथली’ को मिला दर्शकों का प्यार, पहला दिन ही रहा हाउसफुल
वही बात करें वीडियो गीत में नजर आए मुख्य किरदार में दिखें कलाकारों की तो उत्तराखंड संगीत जगत में लम्बे समय से अपनी अदाकारी के बेहतरीन जलवे बिखेरे Ajay Solanki और Megha Khugshal नजर आए जिन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया और नए गीत में एक साथ आने की डिमांड लगातार करी जारी है l – Naveen Kaprwan के डायरेक्शन में तैयार इस गीत को Dipanshu Jungli के द्वारा फिल्माया गया है lBADULI Films पिछले कई वर्षों से उत्तराखंड संगीत जगत की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने में सराहनीय कार्य कर रहा है,इसके निर्माता Kaman Singh Topwal समय समय पर अपने गीतों से दर्शकों का मनोरंजन करते रहते हैं और अपनी रचनाओं से दर्शकों के दिलों में अपनी विशेष जगह बना रहे हैं।
यह भी पढ़े : शिव की भक्ति में डूबे रैपर राज सिंह, वीडियो जमकर हो रहा वायरल
बाळी उमर डीजे गीत भी अब डीजे पसंद श्रोताओं को झुमाने के लिए तैयार है,इस पर दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रियाएं देखते हुए कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में ये गीत डीजे पर खूब धमाल मचाने वाला है। गीत को सभी कलाकारों के द्वारा बहुत ही शानदार बनाया गया है l
https://youtu.be/yC_vnkyyJDI
हिलीवुड न्यूज़ से और भी बेहतर जुड़ने के लिए यूट्यूब पर Hillywood News को सब्सक्राइब कर लीजिए।