‘बगछट मन ’ का नया फ्लेवर कर देगा आपको थिरकने पर मजबूर

0
136

 हिल्लीवुड इंडस्ट्री में आए दिन धमाकेदार गीत रिलीज होते है जो दर्शकों के बीच खूब बबाल मचाते है l लेकिन जिस गीत का टाइटल दर्शकों को खूब भाता है वह एक जाना माना और खूब मजाकिया रिश्ता होता है जिस पर बने गीत हमेशा ही नम्बर वन साबित होते है और अब इसी कड़ी में इस साल की शुरुआती हफ्ते में भी आखिर खूबसूरत रिश्ते पर बना गीत रिलीज हो ही गया जिसे सुन एक बार फिर युवा थिरकने लगे है l 

यह भी पढ़े :  अनिशा-केशर की आवाज में धमाल मचा रहा नया गीत ‘चिफली छुँई’

जी हां में बात कर रही हु हाल ही में यमनोत्री फिल्म्स (yamunotri films ) के बैनर तले रिलीज हुए नए गीत ‘बगछट मन ’ ( Bagchatt mann ) की जिसके शानदार बोलो पर युवा जमकर थिरक रहें है और आखिर थिरके भी क्यों न गीत के बोल है ही इतने शानदार जिसे सुन कोई भी खुद को थिरकने से कैसे रोक सके l यह गीत जीजा स्याळी की बेहतरीन जुगलबन्दी पर आधारित है जो कि एक खास रिश्ता है l

यह भी पढ़े : हिमाद्री फिल्म्स से जारी हुआ साल का पहला भजन, बाबा निराकार की भक्ति मे डूबे लोग

वही आपको यह भी बता दें इस खूबसूरत गीत को युवा गायक Piyus Pradeep Kohli व युवा गायिका  Sonam Naugai की बेहतरीन आवाज में गाया गया है l जिसके लिरिक्स Piyus Pradeep Kohli के साथ Satya Prakash ने लिखें है व वही गीत में शानदार संगीत तड़का Virendra Panwar के द्वारा लगाया गया है l साथ ही इस गीत के Co-Producer Prakash Gusain रहें है जबकि गीत को Suresh Prasad द्वारा गीत को प्रोडूस किया गया है l जो कि एक प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट जारी किया गया था जो दर्शकों के लिए बेहद ही शानदार रहा है l

यहां सुने गीत 

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।