इंदर आर्य व मीना राणा के स्वरों का चला जादू, जमकर हुई तारीफ

0
113

उत्तराखंड में आय दिन आपको नए नए गायकों के गीत सुनने को मिलते होंगे, इन सबके बीच उत्तराखंड के महानुभाव गायकों का एक गीत में साथ नजर आना किसी तोहफे से कम नही है l जी हां उत्तराखंड से कुमाऊं को प्रजेंट करने वाले इंदर आर्य व दशकों से गढ़वाल की आन बान शान को अपने शब्दों के बाणो से प्रजेंट करने वाली स्वर कोकिला मीना राणा की बेहतरीन जुगलबंदी में साल के आखिरी में नया गीत रिलीज हो गया है जिसने म्यूजिक इंडस्ट्री में तहलखा मचा दिया है l 

यह भी पढ़े : क्रिसमस पार्टी मे एक्ट्रेक्टिव दिखने के लिए अपनाएं ये लुक्स, हर कोई कहेगा वाओ

जी हां आपको बता दें कुमाऊं के चर्चित गायक इंदर आर्य व स्वर कोकिला मीना राणा की आवाज में नया गीत (Bhina Kishna) रिलीज हो गया है जिसने रिलीजिंग के बाद से ही शोशल मीडिया  में आग लगाना शुरू  कर है l दोनों गायकों की आवाज किसी मलाई से कम नहीं है और इस मलाई ने साल के आखिर में दर्शकों के लिए इतना सुन्दर तोहफा देना दर्शकों के लिए चकित भरा रहा है जिसने दर्शकों के होश ही उड़ा दिए है l वही गीत में गायकों की आवाज के साथ साथ जबरदस्त म्यूजिक का भी शानदार तड़का लगा है जो की शैलेन्द्र शैलू के द्वारा लगाया गया है l जिसने गीत को और भी लाजवाब बना दिया है l साथ ही गीत के बोल भी काफी सुन्दर लिखें गए है जो कि Sunil Goswami के द्वारा लिखें गए है l

यह भी पढ़े : आइशा सिद्दीकी की आदाओं में जादू चला रहा है नया गीत Ghagri Ku Gheru, झूम रहें दर्शक

वही आपको बता दें कि इस गीत में मुख्य किरदार की भूमिका में उत्तराखंड के युवा कलाकार Rakesh Joshi व   Riddhi Bhardwaj की चुलबुली जोड़ी देखने को मिली है जिसका नटखट अंदाज पुरे वीडियों गीत में देखने को मिला है जो की दर्शकों को खासा पसंद आया है साथ ही दोनों के डांस मूव्स भी खूब वायरल हुए है जिन्होंने दर्शकों का दिल जीता है l साथ ही बात करें गीत में दिए सहयोग का तो इस शानदार गीत को Govind Negi डायरेक्शन में तैयार किया गया है जबकि गीत को Choreographer Satish Arya के द्वारा किया गया है साथ ही इस गीत की Co-Producer  Sangita Dobriyal रही है जबकि Producer A.M. Productions रहा है l

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।