सौरव मैठाणी और मेघना की आवाज का चला जादू, लाखों में बटोरे जा रहे व्यूज

0

उत्तराखंडी गायक सौरव मैठाणी (Saurav Maithani) एवं Meghna Chandra की आवाज में नया गीत भानुमति (Bhanumati) यूट्यूब समेत सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, और रिलीजिंग के बाद से ही लगातार दर्शक कलाकारों के अभिनय की तारीफ के साथ गायकों की मखमली आवाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं l 

यह भी पढ़े : निधि राणा की आवाज में वायरल हो रहा ‘टिहरी रौंत्यालू’ गीत, जमकर नाच रहे दर्शक

जी हां आपको बता दें उत्तराखंडी गायक सौरव मैठाणी व युवा गायिका Meghna Chandra की मखमली आवाज में नया गीत भानुमति (Bhanumati) सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रहा है l आय दिन गीत जबरदस्त व्यूज का आकड़ा पार किए जा रहा है, साथ ही इंस्टाग्राम की हर दुसरी वीडियों रील्स में यही गीत सुनने को आ रहा है और लगातार गीत के प्रति युवाओं का क्रेज देखने और सुनने के प्रति बढ़ता ही जा रहा है l वही आपको यह भी बताते चले की इस वायरल गीत को  आकृति मुंडेपी (Akriti mundepi) और सौरव मैठाणी के द्वारा रचा गया है जिसके शब्द बेहद ही शानदार रचे गए है l और उस से भी शानदार इस गीत में संगीत दिया गया है जो कि स्वर्गीय गुंजन डंगवाल के द्वारा दिया गया है जिसने गीत की रही बची कसर को अपने लाजवाब संगीत की धुन से दबा दिया है और गीत को दर्शकों की पहली पसंद बना दिया है l

यह भी पढ़े : Ranji Trophy: उत्तराखंड के दीपक धपोला ने किया कमाल, BCCI के सचिव ने की तारीफ

वही इस वीडियो में गीत में स्टारर रहें उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री के बेहद ही हैंडसम बॉय आकाश नेगी(बंटी) (Akash Negi (bunty)) व युवा दिलों की धड़कन पूजा भंडारी (Pooja Bhandari) ने अपने अभिनय और डांस से दर्शकों का दिल जीत लिया है l  भानुमति एवं गजे सिंह की जोड़ी ने यूट्यूब समेत सोशल मीडिया पर तो तहलका मचा ही रखा है साथ ही दोनों कलाकारों ने युवाओं के दिलों में भी अपने जलवों से तहलखा मचा रखा है जिसका अंदाज आप गीत के व्यूज और कमेंट देख कर लगा सकते है l  वही वीडियो का फिल्मांकन शुभम कैंतुरा ने किया है,व सोहन चौहान ने इसे निर्देशित करने के साथ ही कोरियोग्राफ भी किया है,जिसने वीडियो को खूबसूरत बना दिया है l

यहां सुने गीत 

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी खबरें यूट्यूब पर Hillywood News चैनल को सब्सक्राइब करें।

 

 

Exit mobile version