भाभी देवर, जीजा श्याली जैसे कई रिस्तों पर बने गीत अक्सर खूब मजेदार होते हैं, खासकर डीजे में नाचने को लोग ऐसे गीतों की खूब डिमांड रखते हैं, ऐसा ही एक गीत आप सभी के बीच रिलीज हो गया है, दिल की चाबी नाम से यह गीत जिसे SHIVAY MUSIC यूट्यूब चैनल से पेश किया गया है.
यह भी पढ़ें: सामने आई ममता आर्य और नंदकिशोर की इनकम, देखकर हैरान फैंस
जीजा श्याली पर यह गीत बेहद जबरदस्त है, जो मनोरंजन के साथ आपको ठुमकने पर भी मजबूर कर देगा, SANJU BHAI और URMILA CHAUHAN की आवाज में आया यह गीत है, जिसे आज ही SHIVAY MUSIC के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, गीत में आपको जीजा श्याली की प्यारी सी जोड़ी के बीच होती बातचीत देखने को मिलेगी.
यह भी पढ़ें: सोनम नेगी का “धौंपेली “गीत हुआ रिलीज, लोगों को आ रहा खूब पसंद
DIL KI CHABI नाम से यह डीजे गीत प्रमोशनल वीडियो में दर्शकों के बीच लाया गया है, जहां दोनों ही गायक गाते गाते खुद ही झूमने लगे हैं, RAJVIR GUSAIN द्वारा तैयार इसका संगीत गीत की शोभा बढ़ा रहा है, वहीं आपको बता दें गीत का फिल्मांकन DAVID ने किया है जिसके प्रोड्यूसर NAVEEN KUMAIN रहे हैं.
यहां देखें वीडियो:
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।