हमेशा ही अपने लोक गीतों से उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में रंग जमाने वाले संदीप सोनू का एक और नया गीत मेरी कमला रिलीज हो गया है जिसने वर्षों पुराने रचे गीत की याद ताजा कर दी है l
यह भी पढ़े : सिंगिंग के साथ दीक्षा की एक्टिंग भी कमाल, Payal Kangana गीत मचा रहा धमाल
जी हां हमेशा की भांति अपने तरह तरह के गीतों से उत्तराखंड के साथ साथ देशों- विदेशों तक अपनी संस्कृति को पहुंचाने का कार्य करने वाले गायक संदीप सोनू का एक बार फिर से अपनी पुरानी लोक धुन पर आधारित गीत नया गीत ‘मेरी कमला’ रिलीज हो गया है l जो रिलीजिंग के बाद से ही दर्शकों के बीच अपनी धाक जामना बैठ गया है l
यह भी पढ़े : दोषी करार हुए राहुल गांधी, अब होगी 2 साल की सजा
बता दें इस नए गीत को कुमाऊ के जाने माने गायक संदीप सोनू ने अपनी ऑफिसियल यूट्यूब चैनल के बैनर तले दर्शको के बीच जारी किया है l गीत को रिलीज करते हुए गायक संदीप सोनू ने कैप्शन भी दिया है मेरी कमला गीत एक पुरानी लोक धुन पर आधारित है,जिस गीत को मैने बचपन से अपने गांव में सभी प्रकार के समारोह में गाया था, तो सोचा की आप सभी के सम्मुख प्रस्तुत करूं, इस गीत को मैने कुमाऊं के वरिष्ठ लोकगायकों से सलाह एवं सहयोग के साथ उनकी सहमति भी ली है, जिसके बाद गायक ने श्रोताओं से गीत को प्यार देने की बात भी करी है l
यह भी पढ़े : अनिशा रांगड़ ने रिलीज किया ‘भवानी सुरकंडा’ भजन, मंत्रमुग्ध हुए श्रोता
वही संदीप सोनू के नए गीत ‘मेरी कमला’ को शानदार संगीत का जादू Chandan के द्वारा दिया गया है जबकि Sagar Sharma के द्वारा गीत में मिस्कसिंग मास्टरिंग की गई है वही गीत में शानदार अंतराएं और मुखड़े Nainnath Rawal,Krishan Karki के द्वारा दिए गए है l गीत वाकई में काफी लाजवाब है जिसका अंदाजा आप गीत के कमेंट बॉक्स में जाकर लगा सकते है और देख सकते है कि किस प्रकार दर्शकों के जबरदस्त जबरदस्त रिस्पांस गीत को मिल रहें है l
यहां सुने गीत –
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।