इंडियन आइडल-4 के टॉप फाइव फाइनलिस्ट में शामिल रहीं दून की प्रियंका नेगी के यूं तो हर गीत खूब बबाल मचाते हैं, हिंदी, पंजाबी गीतों के बाद अब उनका नया पहाड़ी गीत भी यूट्यूब में धमाल मचा रहा है, अब तक यूट्यूब में प्रियंका की आवाज को करीब एक मिलियन से ज्यादा लोग सुन चुके हैं.
यह भी पढ़ें: पहाड़ों के बीच गर्मा गर्म मैगी वा प्यार का स्वाद दिलाता ये खूबसूरत गीत एक बार जरूर देखें
ZEE MUSIC COMPANY से रिलीज हुआ उनका नया पहाड़ी गीत Mayeni Meriye इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है, प्रियंका ने चंबा के प्रसिद्ध एवं पारंपरिक गीत ‘माए नी मेरिए जम्मुएं दी राहे चंबा कितनी दूर‘ को नए अंदाज में पेश किया है, सालों पुराने इस गीत को सुन लोगों की कई पुरानी यादें जरूर ताजा हुईं होंगी, यह गीत जब भी जहन में आता तो तन मन को तरो ताजा कर जाता है, इस गीत के जरिए जौनसार की प्रियंका नेगी की आवाज की गूंज इन दिनों यूट्यूब पर लगातार खूब सुनाई दे रही है.
यह भी पढ़ें: Rapper Raj का नया गीत रिलीज, फैंस को पसंद आया उनका पहाड़ी अंदाज
लोगों से मिल रहे इस बेशुमार प्यार के चलते इस गीत को मात्र 5 दिन में यूट्यूब पर मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, कमेंट बॉक्स पर लगातार लोग प्रियंका की आवाज की तारीफ कर रहे हैं, वहीं आपको बताते चलें कि इस गीत का खूबसूरत संगीत उत्तराखंड के मशहूर संगीतकार स्व गुंजन डंगलाल द्वारा तैयार कि गया है, जिनके संगीत ने इस गीत में चार चांद लगाने का काम किया, प्रियंका की आवाज को लोगों के बीच इस गीत के माध्यम से बेहद सराहा जा रहा है.
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।