दर्शकों के सिर चढ़कर बोला जितेंद्र तोमक्याल के नए गीत का जादू, आप भी देखें

0
दर्शकों के सिर चढ़कर बोला जितेंद्र तोमक्याल के नए गीत का जादू, आप भी देखें

कुमाउनी गायक जितेंद्र तोमक्याल के गीत यूट्यूब पर खूब धमाल मचाते हैं, उनकी जबरदस्त आवाज के कारण उनके गीत दर्शकों के बीच खूब वाह-वाही बटोरने में कामयाब भी रहते हैं, हाल ही में रिलीज हुए उनके नए गीत ‘डर’ की बात की जाए तो उनका यह गीत रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है.

यह भी पढ़ें: ममता पंवार और संजय भंडारी की जुगलबंदी में आया यह गीत बन रहा दर्शकों की पसंद

Jitendra Tomkyal जिनके कई गीतों ने मार्केट में खूब धमाल मचाया है, जिनमें से कुछ गीत तो आज भी लोगों की जुंबा पर बने हुए हैं, कुमाऊंनी गीतों के लिए जाने जाने वाले जितेंद्र का हाल ही में नया गीत ‘डर’ रिलीज हुआ है, रिलीज होने के बाद से ही यह गीत सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है, इंस्टा पर यह गीत टैंड कर रहा है, जिसकी बदौलत इस गीत को एक ही दिन में 35 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.

यह भी पढ़ें: ममता पंवार और संजय भंडारी की जुगलबंदी में आया यह गीत बन रहा दर्शकों की पसंद

कुमाऊंनी गीत DARR को Pawan Gurow ने लिखा है, और इसे संगीत से विक्की जुयाल ने सजाया है, डीजे पैटर्न से तैयार इस गीत में Mr.Baaz ने अपने रैपिंग टैलेंट का तड़का लगाया, जिसने इस पूरे गीत को कंप्लीट किया, वहीं इसके वीडियो की बात करें तो इसमें भानु पहाड़ी, भवाना कंडपाल के साथ Mr. Baaz मुख्य किरदार में नजर आए, यह गीत ऐसे दुखड़े प्रेमी पर आधरित है, जो अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए तरस रहा है, लेकिन साथ ही उसे उसके घरवालों की भी डर है, उसके बावजूद भी प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने की कोशिश करता रहता है, और इस कहानी को पूरे गीत में शानदार कुमाऊंनी शब्दों में पिरोया गया है, जितेंद्र तोमक्याल की आवाज मे आए इस गीत के वीडियो को गौरव राणा ने डायरेक्ट किया है जिसे प्रोड्यूस हरीश गैरोला द्वारा किया गया है, पूरे गीत को देखने के लिए आप Sankalp Buransh Films के यूट्यूब चैनल पर विजिट कर सकते हैं.

यहां देखेें पूरा गीत: 

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version