धनराज और मीना राणा की आवाज का चला जादू, नए गीत पर जमकर झूम रहे लोग

0
धनराज और मीना राणा की आवाज का चला जादू, नए गीत पर जमकर झूम रहे लोग

आज यानि बुधवार को धनराज शौर्य और मीना राणा का नया गीत ‘तड़ीबाज’ रिलीज हो गया है, दर्शकों के बीच उनका यह गीत आते ही वायरल हो रहा है, उत्तराखँड के दो महा अनुभवी कलाकरों की आवाज के मिश्रण पर तैयार इस गीत को लोगों का जमकर प्यार मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा अंजलि रमोला का नया गीत, आप भी देखें

Ginjyali Films के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से नया गीत तड़ीबाज रिलीज हो गया है, बुधवार सुबह जारी हुए इस गीत ने एकदम से सोशल मीडिया की रौनक अपने नाम कर ली है, इस गीत की खास बात यह है कि इसमे उत्तराखंड की दो प्रसिद्ध आवाजें एक साथ आपको सुनने को मिलेगी, मखमली आवाज के धनी Dhanraj Saurya वा स्वर कोकिला कहीं जानी वाली Meena Rana के स्वर से इस गीत को सजाया गया है, जिसे रंजीत सिंह द्वारा दिए संगीत ने और भी जबरदस्त अंदाज दिया, डीजे पैटर्न पर तैयार इस गीत के आते ही सोशल मीडिया पर लोग इस पर झूमते नजर आ रहे हैं, जो बताता है कि लोग इस गीत का कितना इंजॉय कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: संजय संतोषी की आवाज में हिट साबित हुआ यह गीत, माही रावत के ठुमकों ने जीता दर्शकों का दिल 

डीजे पैटर्न के इस दौर में यह गीत खूब धमाल मचाने वाला है, प्रमोशनल वीडियो मे रिलीज हुए इस गीत की वीडियो की बात करें तो इसमें धनराज और मीना अपने गीत पर झूमते दिखाई दे रहे हैं, गीत के लिरिक्स युवाओं को पसंद आने वाले हैं, जिसमे एक प्रेमी द्वारा अपनी प्रेमिका को तड़ीबाज बताया जा रहा है, गीत काफी मजेदार है, जो  आप लोगों को खूब झूमाने वाला है, वहीं बताते चलें की इस गीत का फिल्मांकन एंव संपादन राम कौशल ने किया है, वा प्रोड्यूस Pappu Rawat और Vipin Panwar द्वारा किया गया है, गीत के बारे मे इतना सुनकर जरूर आपका मन भी गीत को देखने का कर रहा होगा, तो बिना इंतजार करे नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और गीत का आनंद लें.

यहां देखें पूरा गीत:

हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ

Exit mobile version