ऑस्कर्स के लिए शॉर्टलिस्ट हुई ‘द कश्मीर फाइल्स’

0

पिछले साल की सुपरहिट फिल्म’द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) ऑस्कर को लेकर चर्चा में आ गई है l  डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को ऑस्कर 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट की जा चुकी है. ऐसे में ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाने के बाद अब फिल्म के लीड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) का रिएक्शन सामने आया है l बता दें कि इस इंटरनेशनल अवॉर्ड्स के लिए अनुपम भी बेस्ट एक्टर कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट किए गए हैं  l 

यह भी पढ़े : पठान के ट्रेलर ने रिलीज होते ही लगाया फैंस के बीच सस्पेंस का तड़का

‘द कश्मीर फाइल्स’ की सफलता पर बोले अनुपम खेर
अनुपम खेर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘एक फिल्म के रूप में ‘द कश्मीर फाइल्स’ को ऑस्कर 2023 के लिए बेस्ट फिल्म और बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में चुने जाने पर बहुत खुशी हो रही है! शॉर्टलिस्ट के रूप में भी ये हमारे लिए बड़ी जीत है. लिस्ट में शामिल अन्य भारतीय फिल्मों को मेरी तरफ से ढे़र सारी बधाई. भारतीय सिनेमा की जय हो.’ इस तरह से अनुपम खेर ‘द कश्मीर फाइल्स’ की सफलता पर खुशी जाहिर की है l

यह भी पढ़े : लगातार युवाओं की पसंद बन रहा ये गाना, बार- बार देखा जा रहा वीडियो

इस फिल्म में अनुपम खेर ने वाकई अपनी एक्टिंग का 100 परसेंट दिया है l जिसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है l एक दिग्गज अभिनेता के लिए ये पल गर्व महसूस करने वाला है l अनुपम के अलावा ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी फिल्म की सक्सेस को लेकर खुशी जताई है l

 

हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए l 

Exit mobile version