उत्तराखंड जितना अपनी हसीन वादियों के चलते खूबसूरत है ठीक उसी प्रकार यहां के एक एक व्यक्ति अंदर बसी अनोखी कला के चलते और भी खूबसूरत बन जाता है जो देश सहित विदेशों के लोगों को भी अपना दीवाना बना देता है और एक बार भी किसी सामान्य से व्यक्ति ने अपनी कला को जरा सा उजागर कर दिया तो देश- विदेशों के लोग उस व्यक्ति के दीवाने हो जाते है और इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है l
यह भी पढ़े : शिवांक्षा की माया में उलझे इन आशिकों का टूटा दिल
जी हां में बात कर रही हूं उत्तराखंड की उस मासूम लड़की की जिसकी मासूम आवाज पर लाखों लोग फ़िदा हो चुके है और एकतरफा इस मासूम लड़की की आवाज पर दिल हार बैठे है और वह लड़की कोई और नहीं बल्कि श्रीनगर की रहने वाली आरती चौधरी (Aarti Chaudhary) है जो एक पहाड़ी लड़की है जिन्होंने इंस्टाग्राम instragram पर बेहद ही कम समय में खूब नाम कमाया है, और ये अपने फैंस के बिच अपने बहेतरीन डांस, अपनी क्यूट आवाज और अतरंगी वेशभूषा के लिए खूब प्रसिद्ध है।
यह भी पढ़े : इंटरनेट पर धमाल मचाता मंजू नौटियाल का ये नया गीत, आप भी देखें
आरती एक लोकप्रिय इंस्ट्राग्राम स्टार है वह इंस्ट्राग्राम में ज्यादातर रील्स अपनी क्यूट आवाज में बनाती है जिसके बाद दर्शक भी उनकी इस आवाज पर ज्यादातर रील्स बनाते है l बात करें उनके इंस्ट्राग्राम अकाउंट Follower की तो अभी उनके 1 मिलियन Follower हो चुके है वही लोग उन्हें छोटा पैकेट बड़ा धमाका कह कर भी बुलाते है l
यह भी पढ़े : स्वर्गीय गुंजन डंगवाल का आया गीत, भावुक हुए प्रशंसक
आरती अपने Follower का खूब ध्यान रखती है ये समय समय पर अपने जीवन में चल रही चीजों का अपडेट यूट्यूब के माध्यम से देती रहती हैं, आरती आजकल अलग अलग जगह और शहरों को एक्स्प्लोर कर रही है, ये अपने ट्रेवल विडियो youtube पर उपलोड करती हैं। आरती ने विडियो बनाने की शुरुआत टिक टोक (Tik Tok)से किया था और आज आरती इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब का जाना माना नाम है,जो की लाखों दिलों में राज करती है l
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।