संगीत जगत प्रतिस्पर्धा का क्षेत्र है हर कोई अपनी तरफ से इस रेस को जीतने की कोशिशों में जुटा रहता है लेकिन कुछ ही लोग इस रेस को जीत पाते हैं या लक्ष्य के नजदीक रहते हैं,इस रेस के जज होते हैं दर्शक और वही विजेता घोषित करते हैं,जो गीत या वीडियो दर्शकों को पसंद आया वो कलाकर इस रेस को जीतने में सफल रहा है l
यह भी देखें इस ब्योली ने रंगीली पिछोड़ी के बिना शादी करने से किया इंकार
वही इन दिनों उत्तराखंड संगीत जगत में कुमाउनी गीतों का बोल बाला बहुत ज्यादा देखने को मिलता है तो वही कुमाउनी गीत इन दिनों यूट्यूब सहित सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहें है l लेकिन कुछ लोकगीत ऐसे भी आ जाते है जो हर दुसरे व्यक्ति की गुनगुनाहट का कारण बन जाता है,और वह गीत होते है अपने लोकगीत l कुछ ऐसा ही हुड़की बाजोली गीत रिलीज हुआ जो कि दर्शकों की जुबां पर चढ़ गया है, और खूब सुर्ख़िया बटोरे जा रहा है l
यह भी देखें इंदर आर्य के इस गीत से झूम उठा पूरा नैनीताल
कुमाउनी गीतों से दर्शकों के दिलों में राज करने वाले युवा गायक नीरज उप्रेती व स्नेहा कार्की का नया गीत हुड़की बाजोली रिलीज़ हो गया है जिसे छिटकु हिंवाल प्रॉडकशन (chhitku hinwal producation) के यूट्यूब चैनल से रिलीज़ किया गया है गीत के रिलीजिंग के बाद से यह गीत यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है l
यह भी देखें आख़िरकार इस चेंका के प्यार में पड़ ही गया आकाश
वही आपको बता दें कि इस खूबसूरत गीत में लीड रोल की भूमिका में बेहद हैंडसम बॉय आकाश नेगी (akash negi ) व दिव्या बधानी (divya bdhani) की जोड़ी एक साथ देखने को मिल रही है दोनों युवा कलाकारों के सुन्दर अभिनय ने इस गीत को अपनी कलाकारी से सजा दिया है और चार चाँद लगाने में कोई कसर नही छोड़ी है l
यह भी देखें नये गढ़वाली डीजे लोकगीत कुसुम्बा ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर मचाया तहलखा
साथ ही आपको बता दें कि इस खूबसूरत गीत को देवु पांगती (Devu Pangtey) जिसमे अपना सुन्दर संगीत Chandan द्वारा दिया गया है जिसको Choreogarpher– Amit Doremon द्वारा किया गया हैl
यहां देखें पूरा गीत
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की अन्य सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें