गुंजन डंगवाल का शानदार म्यूजिक अब पहुंचा बॉलीवुड, प्रियंका के इस गाने की बढ़ाई शोभा

0
154
प्रियंका की आवाज और गुंजन डंगवाल का शानदार म्यूजिक अब पहुंचा बॉलीवुड

पुरानी पीढ़ी ही नहीं नई पीढ़ी द्वारा आज भी बड़े चाव से सुने जाने वाले गीत ‘माए नी मेरिए जम्मुएं दी राहे चंबा कितनी दूर’ को गायिका priyanka negi ने नए अंदाज में लोगों के बीच पेश किया है, ZEE MUSIC COMPANY से रिलीज हुए इस गीत को लोगों को भरपूर प्यार मिल रहा है. 

यह भी पढ़ें: नए गीत से फिर हजारों दिलों को जीत ले गए धनराज, लोग बोले भाई मजा आ गया

उत्तराखंड के युवा अपनी संस्कृति को पहचान दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ते, हर क्षेत्र में युवा अपनी संस्कृति को पहले रखते हैं, उसी तरह उत्तराखंड संगीत जगत की अगर हम बात करें तो यहां भी आपको युवाओं का दबदबा देखने को मिलेगा जो हमारी इस इंडस्ट्री को नई रूप देने का निरंतर प्रयास करते हैं, जिसकी एक झलक आपको ZEE MUSIC COMPANY से रिलीज हुए नए पहाड़ी गीत Mayeni Meriye में भी देखने को मिलेगी, इस गीत को Indian Idol, पंजाब वा बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाली पहाड़ की बेटी Priyanka Negi ने अपनी आवाज से सजाया है, यूं तो प्रियंका हर एक गीत लोगों के दिलों को छू जाते हैं लेकिन उनके इस पहाड़ी गीत ने हिलीवुड से बाहर भी लोगों के बीच पहाड़ के प्रति प्यार और भी बढ़ गया है.

यह भी पढ़ें: दीवान सिंह पंवार का नया वीडियो गीत रिलीज़,टायटल देख कंफ्यूज हुए श्रोता।

चंबा का प्रसिद्ध एवं पारंपरिक गीत ‘माए नी मेरिए जम्मुएं दी राहे चंबा कितनी दूर‘ का जिक्र तो आपने कई बार सुना होगा, सालों पुराना यह गीत आज भी जब भी जहन में आता तो तन मन को तरो ताजा कर जाता है, जिस गीत का जिक्र खुद हमारे प्रधानमंत्री ने भी अपने भाषण में किया है, चंबियाली भाषा से तैयार यह गीत है ही कितना खूबसूरत की हर कोई इसे गुनगुनाना पसंद करता है, इसी गीत को गायिका Priyanka Negi नए अंदाज में सभी के बीच लेकर आई हैं, प्रियंका की आवाज के साथ वीडियो में दिखाए गए पहाड़ के खूबसूरत नजारों ने मानों सभी को घर बैठे पहाड़ की शैर करा दी हो.

यह भी पढ़ें: किशन महिपाल बना रहे हैं घुघुति पार्ट 2,सोशल मीडिया पोस्ट ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें।

गीत की धुन जो आपको इस गीत में मदहोश होने पे मजबूर कर देगी, वा स्व. गुंजन डंगवाल द्वारा तैयार इस गीत के संगीत ने एक बार फिर सभी को यह बताया कि उनका संगीत वाकई सभी से यूनिक वा जबदस्त है, उनके इस गीत में उनके संगीत ने चार चांद लगाने का काम किया है, आज ही रिलीज हुए इस गीत को लोगों का बेशूमार प्यार मिल रहा है, कुछ ही घंटों में यह गीत कई हजारों बार देखा जा चुका है.

यहां देखें पूरा गीत:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।