उत्तराखंड संगीत जगत की जानी मानी अभिनेत्री दिव्या नेगी का नया गीत रिलीज हुआ है, जिसमें वह अपने जीजा के साथ मजाक मस्ती करती दिख रही हैं, जीजा- साली के बीच नोकझोंक वाले इस वीडियो गीत को सोशल मीडिया पर काफी पंसद किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: अवीनाश राणा का एक और गीत वायरल, दर्शकों को पसंद आया पहाड़ के साथ वेस्टर्न फ्लेवर
दिव्या नेगी के इस गीत को Kalinka Films यूट्यूब चैनल से दर्शकों के बीच लाया गया है, गीत का शीर्षक Syali Cho Tumari रखा गया है, ठीक उसी तरह पूरे वीडियो में दिव्या अपने जीजा के मजाक का जवाब देती दिखें, वीडियो में दिव्या के साथ विजय रावत मुख्य किरदार में दिखे, इनकी जोड़ी ने अपने अभिनय से इस गीत को और भी लाजवाब बनाया है.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के सैनिकों को इंदर आर्य का सलाम, दिल छू रहा वीडियो
धनराज शौर्य और प्रियंका की आवाज में इस गीत को रिलीज किया गया है, धनराज की आवाज में जीजा-साली पर बहुत से गीत अब तक सामने आए हैं, जिन्हें दर्शकों का बेइंतहा प्यार मिला है जो उनके इस गीत को लेकर भी देखने को मिलना शुरू हो गया है, इसी के साथ आपको बताते चलें इस गीत फिल्मांकन एवं संपादन विकास उनियाल ने किया है, शिव कुमार के निर्देशन में तैयार इस गीत में प्रोड्यूसर की भूमिका में महेंद्र रमोला, नवीन शाह, वा नरेश बेलवाल रहे हैं.
पूरे गीत का आनंद लेने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।