रिलीज हुआ अब तक का सबसे मजेदार पहाड़ी गीत जिस पर लोग खुलकर लूटा रहे प्यार

0
773
रिलीज हुआ अब तक का सबसे मजेदार पहाड़ी गीत जिस पर लोग खुलकर लूटा रहे प्यार

SHIVAY MUSIC यूट्यूब चैनल से बड़ा ही मजेदार गीत रिलीज हुआ है, VINOD DHONDIYAL और KAVITA PANWAR की आवाज में यह गीत है जिसने रिलीज होते ही लोगों के दिलों पर अपनी जगह बना ली है.

यह भी पढ़ें: दिलों को छूता यह पहाड़ी गीत जिसे बार-बार सुनने का करेगा मन

बदलते समय के साथ उत्तराखंड संगीत में भी बदलाव देखने को मिलता है, कई लोग इन गीतों का विरोध जरूर करते हैं जबकि यह गीत मात्र आपके मनोरंजन के लिए बनाए जाते हैं, लेकिन उन्हीं में से कई लोग इन गीतों को खूब पसंद करते हैं, बस उन्हीं को देखते हुए यहां के गायक समय समय पे ऐसे गीतों की रचनाएं करते हैं, इसी कड़ी में अब नया पहाड़ी गीत छुमा पाल्या गौं की रिलीज हुआ है, जिसके व्यूज के आंकड़े बता रहे हैं कि लोग गीत को कितना पसंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: मोतिमा के बाद मोहनी ने जीता दर्शकों का दिल, मखमली आवाज रही लाजवाब

SHIVAY MUSIC के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से इस गीत को जारी किया गया है, VINOD DHONDIYALऔर KAVITA PANWAR के आवाज में यह गीत है जिसका संगीत राजवीर गुंसाई ने तैयार किया है, मजेदार कॉन्सेप्ट पर यह गीत जो आपको जरूर पसंद आएगा, गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में लाया गया है, जिसका फिल्मांकन DAVID द्वारा किया गया है.

यहां देखें पूरा वीडियो: 

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।