80 और 90 के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वाले अभिनेता सनी देओल, संजय दत्त, मिथुन चक्रवर्ती और जैकी श्रॉफ जल्द ही एक एक्शन थ्रिलर फिल्म में एक साथ आने के लिए तैयार हैं, जी हां ये सभी सुपरस्टार अब बेहद जल्द एक फिल्म में नजर आने वाले हैं जिसका पोस्टर रिलीज कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: मलाइका-अरबाज के बेटे अरहान जल्द लेंगे बॉलीवुड में एंट्री, पढ़ें रिपोर्ट
बॉलीवुड के ये अभिनेता अपने अपने दमदार अभिनय से इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं, और अब इस बार यह सभी अपने फैंस के लिए बड़ा धमाका करने वाले हैं, जी हां यह सभी सुपरस्टार एक फिल्म में साथ दिखाई देने वाले हैं, इनके आगामी फिल्म ‘बाप’ का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें चारों एक्टर्स गैंगस्टर के अवतार में नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट ने बेबी गर्ल को दिया जन्म, कपूर खानदान में दौड़ी खुशी की लहर
इसका फर्स्ट लुक रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर चर्चा बढ़ गई है. अपने जमाने के दिग्गज अभिनेताओं को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं, आपको बता दें कि, एक्शन-कॉमेडी फिल्म को विवेक चौहान डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म को जी स्टूडियो और अहमद खान और सायरा अहमद खान के प्रोडक्शन के तहत बनाया जा रहा है। यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मेकर्स ने फिल्म को लेकर अभी डेट का खुलासा भी नहीं किया है.