पहली जौनसारी फिल्म का सीएम धामी ने किया प्रोमो लॉन्च,5 दिसम्बर को होगी रिलीज़।

0
189

उत्तराखंड का सिनेमा इस हफ्ते नया इतिहास रचने जा रहा है,उत्तराखंड फिल्म जगत में पहली गढ़वाली फिल्म ‘जग्वाल’ 1983 में बनी थी और पहली कुमाउनी फिल्म ‘मेघा आ’ 1987 में बनी थी,उत्तराखंड में गढ़वाली,कुमाउनी और जौनसारी तीन प्रमुख भाषाएँ बोली जाती हैं,43 सालों बाद पहली जौनसारी फिल्म बनकर तैयार हो गई है और इसी हफ्ते रिलीज़ हो रही है,ये साल उत्तराखंड के स्थानीय सिनेमा के लिए काफी ख़ास रहा और कई फ़िल्में बड़े परदे पर रिलीज़ हुई और अब पहली जौनसारी फिल्म  ‘मेरे गांव की बाट ‘रिलीज़ होने जा रही है। 

पढ़ें यह खबर:पंकज अनिशा के गीतों ने मचा दिया धमाल,नया गीत हो रहा वायरल।

sumikal production के बैनर तले बनी पहली जौनसारी फीचर फिल्म ‘मेरे गांव की बाट ‘ 5 दिसम्बर को देहरादून के सेन्ट्रियो मॉल एवं 6 दिसम्बर को विकासनगर के उपासना सिनेमा हॉल में रिलीज़ हो रही है,अनुज जोशी के निर्देशन में बनी पहली जौनसारी फिल्म को लेकर जौनसार-बावर क्षेत्रवासी काफी उत्सुक हैं,इस क्षेत्र के दर्शक पहली बार अपनी लोकसंस्कृति एवं सभ्यता को बड़े परदे पर देखने के साक्षी बनेंगे।

पढ़ें यह खबर: ब्यूटी प्रोडक्ट के ब्रांड एम्बेसडर बने उत्तराखंडी गीत,अब नेल पोलिस गीत हुआ रिलीज़।

जौनसार-बावर अपनी लोकसंस्कृति के लिए अलग पहचान रखता है और आज भी अपनी परम्पराओं को साथ लेकर चलता है,एक तरफ गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र पलायन की मार झेल रहा है वहीँ जौनसारी वासियों ने अपने जल-जंगल और जमीन को कभी नहीं छोड़ा,और अपनी संस्कृति को संजोए रखा।

पढ़ें यह खबर: गढ़वाली बैख और कुमाउनी बान बंधेंगे बंधन में,शादी का कार्ड हो रहा वायरल।

मेरे गांव की बाट का प्रोमो उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैंप कार्यालय में रिलीज़ किया,इस अवसर पर फिल्म की पूरी टीम सम्मिलित हुई,सीएम धामी ने कहा कि इस ऐतिहासिक फिल्म के माध्यम से हम जौनसार-बावर की लोक संस्कृति, गौरवशाली इतिहास और पारंपरिक जीवनशैली को दुनिया के सामने लाने में सफल होंगे।यह फिल्म हमारी संस्कृति के संरक्षण और प्रचार-प्रसार का महत्वपूर्ण कदम है। फिल्म में जौनसार-बावर के लोगों द्वारा शानदार अभिनय किया गया है और इसकी शूटिंग हमारे राज्य के रमणीय स्थलों पर की गई है।मैं आशा करता हूँ कि यह फिल्म संस्कृति प्रेमियों के दिलों में विशेष स्थान बनाएगी।फिल्म निर्माण में शामिल टीम के सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं !

पढ़ें यह खबर: दुखती रग छेड़ता ये गीत बना चर्चा का विषय,युवाओं को अब नेपाल का सहारा।

उत्तराखंड सिनेमा जगत को कई बेहतरीन फ़िल्में देने वाले अनुज जोशी ने कहा कि मेरा सपना अब साकार हो रहा है और पहली जौनसारी फिल्म रिलीज़ होने जा रही है,निर्देशक जोशी कमली,तेरा सौं,अजाण, असगार, मेरु गौं जैसी कई फ़िल्में बना चुके अनुज जोशी के निर्देशन में बनी पहली जौनसारी फिल्म अब रिलीज़ के लिए तैयार है और एक ही महीने में इनकी दो फ़िल्में गढ़-कुमों और ‘मेरे गांव की बाट रिलीज़ हो रही हैं जो कि उत्तराखंड फिल्म जगत के लिए शुभ संकेत है।

ट्रेलर:

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करेने।