हिमाद्री फिल्म्स से जारी हुआ साल का पहला भजन, बाबा निराकार की भक्ति मे डूबे लोग

0
हिमाद्री फिल्म्स से जारी हुआ साल का पहला भजन, बाबा निराकार की भक्ति मे डूबे लोग

हिमाद्री फिल्म्स प्रोडक्शन से साल 2023 का पहला भजन रिलीज हुआ है, बाबा निराकार को समर्पित इस भजन को शानदार प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं और इसे काफी पसंद किया जा रहा है.

 यह भी पढ़ें: Chakhuli Films से जारी हुआ नया गीत मचा रहा धमाल, जमकर थिरक रहे लोग

नए साल की मंगलमय शुरुआत हेतु Himadri Films ने दर्शकों के बीच साल का नया भजन जारी कर दिया है, बाबा निराकार की अराधना पर आधारित इस भजन को Jatin Rawat और Suresh Gami ने अपने स्वर से सजाया है, Suresh Gami द्वारा भजन लेखनी का कार्य किया गया है, दोनों भजन गायकों की आवाज ने लोगों को बाबा की भक्ति मे मगन किया, समय- समय मे अपने नए नए गीतों से आपका मनोरंजन करने वाले हिमाद्री फिल्म्स द्वारा यह साल की अच्छी शुरुआत बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: धनराज शौर्य और आकांक्षा रमोला की आवाज में जादू बिखेरे जा रहा नया गीत ‘बिन्दु जोनसारया’

भजन की रौनक बढ़ाने मे दूसरी जो अहम भूमिका रही वो है वीडियो मे मुख्य किरदार मे रहे Ishita Rawat और  Annat Singh जिन्होंने अपने शानदार नृत्य से वीडियो को और भी उत्तम बनाया,दोनों कलाकार भोले नाथ की भक्ति मे मगन दिखाई दिए, उत्तराखंड देवभूमि है और यहाँ पर भगवान शिव के कई पावन धाम हैं, जिसके चलते यहां भोलेनाथ के भक्तों की लाखों मे संख्या है, ऐसे मे जब जब भोले पर कई गीत या भजन रिलीज होता है, तो भोले के भक्तों को उनकी भक्ति मे नाचने का मानो मौका मिल जाता है, और अब इस भजन को भी दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिल रहा है.

यहा देखें पूरा भजन:

हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए 

Exit mobile version