दिन पड़े कम व्यूज ले गया आंकड़ा, आवाज और एक्ट रहा दमदार

0

उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में गीत रिलीज होना आम बात है लेकिन उनका चलना खास बात है गीतकार तो कई है और उनके गीत भी कई आते है  लेकिन दर्शकों को गिने चुने गायकों के ही गीत भाते है और अब इस भाने की कड़ी में नाम जुड़ रहा है कुछ दिन पहले रिलीज हुई बेहद ही शानदार गीत ”सान्यों मा” ‘Sanyun Ma’ 

यह भी पढ़े : देवभूमि के जांबाज को अदम्य शौर्य के लिए मिला सेना मेडल, एक साथ मार गिराया था कई विद्रोहियों को

जी हां गीत ने धमाल मचाने की होड़ पकड़ी हुई है आकड़ों के हिसाब से अन्य गीतों के मुकाबले इस गीत के दिन बेहद कम दिखाई पड़ रहें है और व्यूज उछाल मारे जा रहा है l यह कमाल युहीं नहीं होता है इसके  पीछे कइयों की मेहनत रहती है लेकिन जो फिर भी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण रहता है वह गीत की रचना और और कलाकारों का मन मोह लेना वाला एक्ट और यही इस हाल में रिलीज हुए गीत में देखने को मिला

यह भी पढ़े : प्रिंस प्रताप का नया पंजाबी गाना Mashallah Ada हुआ रिलीज, यहां देखें वीडियो

वैसे तो हमने पहले भी इस गीत जिक्र अपनी खबर में किया था लेकिन एक बार फिर आपको बता दें कि इस गीत को P R FILMS PRODUCTION के बैनर तले खूबसूरत वीडियो के साथ रिलीज़ किया गया था,वही दिल को सुकून दिलाने वाली स्वरकोकिला मीना राणा की आवाज और संजय कुमोला के संगीत का जबरदस्त ताल इस गीत में देखने को मिला था l बता ददन जितना खूबसूरत गीत को लिखा एवं संगीत से सजाया गया है,स्क्रीन पर वीडियो भी उतना ही सुन्दर निकलर आया है,वही इस वायरल वीडियो गीत में अजय सोलंकी और प्राची पंवार एक दूसरे के रंग में रंगे नजर आए थे ,दोनों ही कलाकारों के अभिनय से गीत की खूबसरती को बढ़ाने का भरसक प्रयास सफल रहा है , वही रिलीजिंग के समय हमने इस गीत पर दर्शकों की कुछ खासी टीपणियों का जिक्र तो नहीं किया था लेकिन आज करना भी मुश्किल साबित हो रहा है और हो भी क्यों न भला हजारों में टिप्पणियां यहां देखने को मिल रही है और मिले भी क्यों न आखिर गीत बना ही उतना खास है जिसका युवाओं के दिलों पर राज करना आम बात है l

तो चलिए एक बार पुनः गीत का आंनद लिया जाए –

https://youtu.be/gIwz1S7WcOw

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी खबरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब जरूर करें।

 

 

 

 

Exit mobile version