पाकिस्तानी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री उर्वा होके सोशल मीडिया पर हमेशा खूब सुर्खियां बटोरे जाती है लेकिन आजकल एक्ट्रेस सोशल मिडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं दरसअल, उर्वा होके अक्सर अपने फैशन सेंस की वजह से चर्चाओं के बाजार में बनी रहती हैं। हालांकि एक्ट्रेस इस बार अपने स्टाइल स्टेटमेंट के कारण ही नेटिजन्स का शिकार बन गई हैं। एक्ट्रेस का वीडियो देख अपने ही देश में मजाक बनने लग गया है l यूजर्स सोशल मीडिया पर सिर्फ एक ही बात कह रहे हैं, ‘उर्वा, यह तुम्हारे बस की बात नहीं’।
यह भी पढ़े : अपनी ही बहन से जलती है बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू, वजह जानकार होगी हैरानी।
अब आप सोच रहें होंगे की अभिनेत्री ने ऐसी भी क्या वॉक कर दी की उन्हें इस तरह से ट्रोल होना पद रहा है तो में आपको बता दूँ की एक्ट्रेस उर्वा होके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले के साथ वायरल हो रहा है। जिस वीडियो में अभिनेत्री पैंटीन ब्राइडल कोर्चर वीक में डिजाइर रीमा एहसान के लिए रैंप पर वॉक करते नजर आ रही हैं। वीडियो में आप स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि उर्वा जैसे ही रैंप पर चलने के लिए आगे बढ़ती हैं, उनके कदम डगमगाने लगते हैं। उन्हें देख एक पल के लिए ऐसा लगाता जैसे मानो एक्ट्रेस अभी रैंप पर गिर जाएंगी। हालांकि, एक्ट्रेस किसी तरह लड़खड़ाते हुए अपनी वॉक पूरी कर लेती हैं।
यह भी पढ़े : मलाइका-अरबाज के बेटे अरहान जल्द लेंगे बॉलीवुड में एंट्री, पढ़ें रिपोर्ट
अब एक्ट्रेस के का यह खराब रैंप वॉक वाला वीडियो देख उनका उन्हीं के देश में मजाक उड़ने लगा है। एक यूजर्स ने लिखा, “अगली बार रैंप वॉक के लिए मॉडल्स को हायर करना”। अन्य यूजर ने कमेंट किया, “बीबी, लहंगा थोड़ा सामने से उठा लो…चलने में आसानी होगी”। इतना ही नहीं, यूजर्स उर्वा की स्लीव पर कटआउट डिजाइन का भी मजाक उड़ाने लगे। एक यूजर ने लिखा- ‘सारे फटे हुए कपड़े पहना दिए इसको’। वही कही यूजर्स इन कमेंट पर प्रतिक्रियाएं देते हुए आए जिनमें कई हां में हां मिलाते हुए भी नजर आए l
आप भी देखें वीडियों
https://www.instagram.com/reel/Ck-0QV1qCDj/?utm_source=ig_web_copy_link
हिलीवुड न्यूज़ से और भी बेहतर जुड़ने के लिए यूट्यूब पर Hillywood News को सब्सक्राइब कर लीजिए।