बेजुबान के प्यार का हुआ अंत,राज टाइगर के रेपों से छलका दर्द

0
बेजुबान के प्यार का हुआ अंत,राज टाइगर के रेपों से छलका दर्द

दंतकथाओं में नाग-नागिन के किस्से आपने पढ़े होंगे. खासकर नागिन का बदला लेने जैसी कहानियां भी पढ़ी होंगी. कई बार नाग को मारा तो नागिन अपने ‘प्यार’ का बदला लेती है, ऐसी कहानियां भी सुनी होंगी और ऐसे कई गाने सुने भी होंगे अब ठीक गढ़वाली बोली में नागिन का इंतकाम हुआ पूरा, राज टाइगर के रेपों से छलका दर्द

यह भी पढ़े : रिलीज हुआ संजय भंडारी का नया ‘लोग जली जाला’ गीत, वेडिंग सीजन में मचा देगा धूम 

आपको बता दें की हाल ही में नया गीत ‘नाच मेरी नागिन’ Naach Meri Nagin रिलीज हुआ है जिसमें अपनी बेहतरीन आवाज उत्तराखंड के जाने माने रेपर राज टाइगर (raj tiger)और बेहतरीन गायिका सीमा पंगरियाल (seema pangariyal) ने दी है l जिसको पीआर फिल्म्स प्रोडक्शन  (PR Films Production) के बैनर तले रिलीज किया गया है l वही गीत को अपना लाजवाब संगीत DJ A Virus के द्वारा दिया गया है l

यह भी पढ़े : उत्तराखंड की बेटी अंकिता को श्रदांजलि समर्पित करता सीमा पंगरियाल का यह गीत

साथ ही आपको बता दें कि इस गीत को अपने अभिनय से चार चाँद लगाने का काम उत्तराखंड के जाने माने कलाकार Ajay Solanki, Prasant G, Anand Silswal, Gaurav khandelwal , Diya Uniyal और  Priya Arya  ने किया है l इन सभी की बेहतरीन प्रदर्शनी के दर्शक दीवाने हुए बैठे है l साथ ही गीत को रिदम देने का कार्य Subhash Panday के द्वारा संभाला गया है l

यह भी पढ़े : एक बार फिर इंदर आर्य ने लूटी वाहवाही, हिट मधुली के पार्ट 2 पर बरसा दर्शकों का प्यार

वही गीत ‘नाच मेरी नागिन’ की बात करें तो गीत प्यार के इंतकाम पर आधारित है गीत में नाग-नागिन के जोड़े को अलग कर दिया जाता है जिसके बाद नागिन अपने प्यार का बदला लेने पहुँचती है और अपना इंतकाम पूरा कर जाती है l अब नाग-नागिन के जोड़े को क्यों अलग किया जाता है और नागिन कैसे में अपना इंतकाम पूरा करती है यह जानने के लिए आपको गीत एक बार देखना पड़ेगा l

यहां सुने पूरा गीत 

https://youtu.be/JzIIxlDhcrw

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

 

Exit mobile version