उत्तराखंड की बसंती के कानों की बाली ने चुरा लिया इन महाशय का दिल

0
उत्तराखंड की बसंती के कानों की बाली ने चुरा लिया इन महाशय का दिल

उत्तराखंड के म्यूजिक ट्रैक की तो बात ही निराली है जितनी तारीफ करें उतनी ही कम है क्योंकि यह इंडस्ट्री एक मात्र ऐसी इंडस्ट्री है जिसने देश सहित विदेशों में भी अपने गीतों के अनोखे अंदाज का परचम लहराया है और विदेशों के लोग भी उत्तराखंड के गीतों में अपनी रूचि दिखाते l एक ऐसा ही खास गीत रिलीज हुआ है जो की कुछ अलग अंदाज में बना और देश विदेश के दर्शक भी गीत की जम कर तारीफ करते रह गए l 

यह भी पढ़े : अग्निवीर में भर्ती हुए नौजवानों की खुशी जाहिर करता गीत हुआ रिलीज

आपको बताते दें कि हाल ही में नया गढ़वाली गीत ‘बसंती’  (BASANTI) रिलीज हो चूका है जिसको की BP Audio Station के यूट्यूब चैनल के माध्यम से जारी किया गया है l जो की रिलीजिंग के बाद से ही अपने अलग स्टाइल के चलते  दर्शकों को अपना दीवाना कर गया है और जिसके बाद से दर्शक गीत के प्रति कमेंट बॉक्स में अपनी बेहतरीन से बेहतरीन प्रतिक्रियाएं दिए जा रहें है l

यह भी पढ़े : उत्तराखँड की ‘श्वना भाभी’ ने जीता सबका दिल, देखने को आतुर हुए लोग

वही आपको बात दें की जिस गीत के सभी दर्शक दीवाने हुए है उस गीत में अपनी बेहतरीन आवाज उत्तराखंड के बेहद चर्चित गायक बॉबी चौधरी (Bobby chaudhry) और पूनम असवाल (Poonam aswal) के द्वारा दी गयी है l जिसके लिरिक्स भी इन्ही गीतकारों के द्वारा लिखें गए है l वही गीत में अपने बेहतरीन संगीत का स्वदिस्ट मसाला उत्तराखंड के जाने माने संगीतकार रुहान भारद्वाज  (Ruhaan Bhardwaj) के द्वारा दिया गया हैं l

यह भी पढ़े : अक्षय ने उत्तराखंड के साथ किया विश्वासघात, जमकर पड़ रही गालियां

साथ ही साथ आपको यह भी बता दें कि गीत में अपने लाजवाब अभिनय से गीत को चार चाँद लगाने वाले उभरते कलाकार Hemant Rawat & Vaishnavi है जिन्होंने अपनी मासूम एक्टिंग के जरिये से गीत में दर्शकों को आखिर तक बना के रखा है जबकि गीत के बीच में कलकारों का बचपन भी दिखाया गया है जिसमे अपना बेहतरीन प्रदर्शन Aditya और devanshi के द्वारा अभिनाया गया है, और अब आप लोग सोच रहें होंगे की आखिर इस गीत में क्या खास है तो इस गीत में क्या अलग है यह जानने के लिए आपको एक बार गीत को देखना पड़ेगा साथ ही गीत का लिंक हमारी खबर के नीचे भी दिया गया है  l

यहां सुने पूरा गीत 

https://youtu.be/kYgIHseI0FI

हिलीवुड न्यूज़ पर उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की ख़बरें देखिए हमारे यूट्यूब चैनल पर भी।

Exit mobile version