27 अप्रैल को खुलेंगे विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट

0

विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट इस यात्रा वर्ष में आगामी 27 अप्रैल को खुलेंगे । राजदरबार नरेंद्र नगर में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर गुरुवार को आयोजित धार्मिक समारोह में राजपुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने पंचांग गणना पश्चात विधि विधान से कपाट खुलने की तिथि का विनिश्चय किया। इसके बाद महाराजा मनुजयेंद्र शाह ने कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की।

यह भी पढ़े : ऋषभ पंत के मददगारों को सीएम ने किया सम्मानित, दी सम्मान राशि

महाराजा ने गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा अर्थात भगवान बदरीविशाल के अभिषेक के लिए तिलों के तेल पिरोने हेतु 12 अप्रैल की तिथि राजपुरोहित की गणना से निश्चित की। समारोह में टिहरी राजपरिवार सहित श्री बदरी-केदार मंदिर समिति, डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन मौजूद थे। इससे पूर्व श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के प्रतिनिधियों ने तेलकलश राज महल के सुपुर्द किया।

यह भी पढ़े : सीएम ने कहा – 70 प्रतिशत जोशीमठ सुरक्षित, प्रभावितों को मिलेगी हर संभव मदद

मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डाॅ. हरीश गौड़ ने संवाददाताओं को बताया कि श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि शिवरात्रि 18 फरवरी को श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में तय होगी। उन्होंने बताया कि अक्षय तृतीया इस वर्ष 22 अप्रैल को है और श्री गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया को खुलते है। इस संबंध में श्री गंगोत्री तथा यमुनोत्री मंदिर समिति द्वारा कपाट खुलने की तिथि तथा समय की घोषणा की जायेगी।

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

 

 

Exit mobile version